ब्रेकिंग न्यूज़

पत्थर काटने के कटर से लिव इन पार्टनर के शरीर के टुकड़े किए… फ्रीज में रखे लाश के टुकड़े

एक और श्रद्धा हत्याकांड! चाकू से महिला पार्टनर की हत्या, कटर मशीन से शव के 6 टुकड़े कर फ्रिज में रखा और फिर…

Hyderabad Horror Killing: महिला की हत्या करने के बाद आरोपी ने फिनाइल, डेटॉल, परफ्यूम अगरबत्ती और कपूर खरीदा और उन्हें नियमित रूप से अनुराधा के कटे शरीर के अंगों पर छिड़कता रहा, ताकि आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध न फैले. उसने सोशल मीडिया पर शरीर के अंगों को कैसे डिस्पोज किया जाए, इस पर वीडियो भी देखे…

दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड जैसी ही एक घटना हैदराबाद में सामने आई है। पुलिस ने एक महिला की हत्या के आरोप में उसके लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बी चंद्रमोहन (48) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि चंद्रमोहन ने अनुराधा रेड्डी (55) की चाकू मारकर हत्या कर दी थी और बाद में शव को कई टुकड़ों में काट कर ठिकाने लगाने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार, 17 मई को अनुराधा का कटा सिर कचरे के ढेर में मिला।
डीसीपी साउथ ईस्ट जोन सीएच रूपेश ने मीडिया को बताया कि 17 मई को हमें जीएचएमसी के एक कर्मचारी से शिकायत मिली। उसने बताया कि अफजल नगर कम्युनिटी हॉल के सामने मुसी नदी के पास थीगालगुडा रोड के बगल में एक कचरा डंप करने की जगह पर उसे एक अज्ञात महिला का सिर काले कपड़े में लिपटा मिला।मामले की जांच के लिए आठ टीमों का गठन किया था। एक सप्ताह तक मामले का विश्लेषण करने के बाद हमें एक आरोपी मिला। आरोपी से पूछताछ के बाद मृतक की पहचान 55 वर्षीय वाई अनुराधा रेड्डी के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि अनुराधा चंद्रमोहन के घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी। चंद्रमोहन का उससे संबंध था। आरोपी ने 2018 से अनुराधा से करीब सात लाख रुपये की मोटी रकम उधार ली थी। वह अपने पैसे मांग रही थी। अनुराधा द्वारा बार-बार अनुरोध करने के बावजूद आरोपी ने पैसे वापस नहीं किए। मृतका आरोपी पर पैसों के लिए दबाव बना रही थी। इससे नाराज चंद्रमोहन ने 12 मई को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि योजना के अनुसार, 12 मई को दोपहर में आरोपी ने मृतका से पैसे देने के मुद्दे पर झगड़ा किया और चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने महिला के सीने और पेट पर चाकू से वार किए, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए पत्थर काटने की दो मशीनें खरीदीं और धड़ से सिर काटकर एक काले पॉलीथिन कवर में रख दिया। पैरों और हाथों को उसने फ्रिज में जबकि धड़ को सूटकेस में रखा था। 15 मई को आरोपी ने सिर को ठिकाने लगाया। घर में रखे शव के टुकड़ों से दुर्गंध को मिटाने के लिए वह उन पर फिनाइल, डेटॉल और परफ्यूम लगाता था और अगरबत्ती का इस्तेमाल करता था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने मृतका के मोबाइल फोन से उसके परिचितों को मैसेज भी भेजा ताकि उन्हें विश्वास हो जाए कि वह जीवित है और कहीं रह रही है।

बता दें कि दिल्ली में इसी तरह की एक घटना में श्रद्धा वाल्कर की आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने हत्या कर दी थी और बाद में उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उनको दक्षिण दिल्ली और गुरुग्राम के जंगलों में फेंक दिया था। पुलिस ने आफताब की निशानदेही पर शव के कई टुकड़े बरामद किए थे। इन टुकड़ों की डीएनए जांच में पुष्टि हुई थी कि ये श्रद्धा वाल्कर के ही हैं। पुलिस ने आरोपी का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाया था। पुलिस ने शव को काटने में इस्तेमाल किए गए हथियार और 300 लीटर का वो फ्रिज भी बरामद किया था जिसमें उसने शव को छिपा कर रखा था।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button