बीजेपी वर्कर का क़त्ल. युवती की हत्या के बाद युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी

दिल्ली के नरेला इलाके में BJP कार्यकर्ता वर्षा पवार की हत्या कर दी गई।अपने ही प्ले स्कूल की स्टेशनरी शॉप के अंदर डेडबॉडी मिली है। वर्षा के बिजनेस पार्टनर सोहनलाल ने सोनीपत में ट्रेन के आगे कूदकर जान दी। अफेयर में वारदात का शक है।
पुलिस के मुताबिक वर्षा परिवार के साथ ए-ब्लॉक स्वतंत्र नगर में रहती थी। पति से तलाक होने के बाद यह अपने पिता विजय कुमार व परिवार के बाकी सदस्यों के साथ रहती थी। वर्षा ने अपने करीबी दोस्त सोहन लाल के साथ मिलकर गोंडा, नरेला इलाके में टिनी ड्रीमबेरी प्ले स्कूल के नाम से स्कूल खोला था।
स्कूल में लगभग सारा काम पूरा हो चुका था। अप्रैल में बस इसकी शुरुआत होनी थी। इस बीच 23 फरवरी को किसी काम से जाने की बात कर वर्षा घर से स्कूल के लिए निकल गई। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजन उसे कॉल करते रहे, लेकिन उसका फोन नहीं उठा। 23 की रात को परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की।
सोनीपत में मिला वर्षा का मोबाइल फोन…
24 फरवरी को वर्षा के पिता विजय कुमार ने बेटी के मोबाइल पर कॉल किया तो किसी ने फोन उठाया। उसने बताया कि जिसके पास यह मोबाइल फोन है, वह ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी करना चाहता है। इसको मरने से रोका हुआ है। वीडियो कॉल की गई तो बदहवास सोहन लाल को लोगों द्वारा पकड़े देखा गया।
वर्षा का परिवार भागकर सोनीपत के हरसाना गांव पहुंचा। वहां पर सोहन तो नहीं मिला, लेकिन ग्रामीणों से वर्षा का मोबाइल फोन मिल गया। उन्होंने बताया कि सोहन लाल उनसे छुटकर भाग गया है। परिजन उसी दिन वापस दिल्ली पहुंचे। 24 फरवरी की शाम को नरेला थाने में वर्षा की गुमशुदगी दर्ज करा दी गई।
स्कूल की तलाशी ली, लेकिन नहीं मिला वर्षा का शव…
वर्षा की गुमशुदगी दर्ज करने और सारे हालात जानने के बाद नरेला थाने की एक टीम वर्षा का स्कूल तलाश में पहुंची। स्कूल में बेसमेंट व बाकी जगह वर्षा की तलाश की गई। छोटे से ऑफिस पर लोहे का शटर लगा है, उसको खोलकर नहीं देखा गया। इस बीच परिजन सोहन को कॉल करते रहे, उसका भी नंबर नहीं लगा।न ही वर्षा का कुछ पता चल पा रहा था। बुधवार को गोंडा रोड, नरेला में रहने वाले लोगों को स्कूल के अंदर से दुर्धंग आई। इसका पता जब विजय कुमार को लगा तो वह मालिक को साथ लेकर वहां पहुंचे। शटर खोला गया तो अंदर वर्षा का एक हाथ दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई।सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां पहुंच गए। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को मोर्चरी भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने सोहन की तलाश शुरू की।
25 फरवरी को रेलवे ट्रैक से मिल गया था सोहन का शव, पहचान बाकी…
जांच के दौरान दिल्ली पुलि को रेलवे पुलिस से पता चला कि 25 फरवरी को बड़ौता, सोनीपत के पास रेलवे ट्रैक से एक शव बरामद हुआ है। शव सोहन लाल का ही बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की एक टीम सोहन के परिवार को लेकर सोनीपत रवाना हो गई थी। हालांकि की शव सोहन लाल का ही है, लेकिन उसकी औपचारिक पहचान बाकी थी।
वर्षा के परिजनों ने बताया कि वह भाजपा दिल्ली ईकाई से जुड़ी हुई थी। वह पार्टी के कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेती थी। वहीं सोहन के अपने परिवार से खटपट चल रही थी। वर्षा और सोहन की गहरी दोस्ती थी। परिवार इस पर बात करने के लिए तैयार नहीं था। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
#Delhi