ब्रेकिंग न्यूज़

“वॉलियंटर्स अगेंस्ट हेट” की गहलोत को खुली चिट्ठी, भड़काऊ भाषण, हेट क्राइम पर अंकुश लगाने मांग

नई दिल्लीः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम वॉलियंटर्स अगेंस्ट हेट के संयोजक डॉ. मेराज हुसैन ने पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने राज्य में होने वाले हेट क्राइम और भड़काऊ भाषणों करने वालों के ख़िलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है। डॉ. मेराज हुसैन ने कहा कि राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में दलित, अल्पसंख्यकों के साथ जिस तरह की घटनाएं हुई हैं उसने राज्य की क़ानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में इंद्र मेघवाल नामी एक बच्चे को पानी का मटका छूने की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी वहीं जुनैद और नासिर के हत्यारोपी अभी तक फरार हैं।

भड़काऊ बयानबाजी पर एक्शन क्यों नही …

वॉलियंटर्स अगेंस्ट हेट के संयोजक डॉ. मेराज हुसैन ने कहा कि राजस्थान से पिछले कुछ दिनों में ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें मुसलमानों के ख़िलाफ भड़काऊ बयानबाज़ी की गई है, लेकिन राज्य सरकार ने ऐसे करने वालों के ख़िलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। डॉ. मेराज ने कहा कि राज्य सरकार के पास एक महीने का समय है, जिसमें वे हमारी सभी मांगों को पूरा सकती है।

क्या हैं मांगें

वॉलियंटर्स अगेंस्ट हेट के संयोजक ने कहा कि बताया कि राज्य सरकार से हमारी चार मांगें है, जिसमें पहली मांग हेट क्राइम के ख़िलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग की गई है। ताकि हेट क्राइम के पीड़ितों को जल्द से न्याय मिल सके। दूसरी मांग के बारे में बताते हुए डॉ. मेराज हुसैन ने बताया कि सरकार मुआवज़ा देने में भेदभाव न करे, मुआवज़ा राशि तय की जाए, चाहे कन्हैय्यालाल हो, चाहे नासिर जुनैद या फिर इंद्र मेघवाल इन सभी परिवार को एक जैसा मुआवज़ा दिया जाए, किसी को कम या किसी को ज्यादा मुआवज़ा नहीं दिया जाए, बल्कि सभी को बराबर मुआवज़ा दिया जाए।

शिविरो पर रोक की मांग…

अपनी तीसरी मांग का ज़िक्र करते हुए वॉलियंटर्स अगेंस्ट हेट ने अपने पत्र में कहा है कि राजस्थान में हिंदूवादी संगठनों द्वारा शिविर लगाकर युवाओं को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, यह दक्षिणपंथी कट्टरपंथ को बढ़ावा देकर देश का सौहार्द खराब कर रहा है, इसलिए इस तरह के शिविरों की परमिशन को तुरंत रद्द किया जाए।

एसओपी की सख्त जरूरत…

वॉलियंटर्स अगेंस्ट हेट ने इस पत्र में चौथी और आख़िरी मांग का ज़िक्र करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से एक एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेशनल प्रोसेस) लाया जाए, जिसके तहत यदि कोई छात्रा घूंघट अथवा हिजाब में पढ़ना चाहती है, परीक्षा देना चाहती है तो उसे किसी तरह की समस्या न हो, उसका उत्पीड़न न हो। वॉलियंटर्स अगेंस्ट हेट के संयोजक डॉ. मेराज हुसैन ने इन चारों मांगों क ज़िक्र करते हुए बताया सरकार के पास इन मांगों को पूरा करने के लिये एक महीने का समय है, एक महीने के भीतर ही सरकार हमारी इन मांगों को पूरा करे।

#hatespeach

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button