फिल्म सिटी में चल रहे फैशन शो के दौरान हादसा, मॉडल की मौत.. एक गंभीर
UP में नोएडा फिल्म सिटी में स्थित एक स्टूडियो में फैशन शो के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक मॉडल की मौत हो गई है। फैशन शो के दौरान मॉडल के ऊपर लाइटिंग ट्रस्ट गिर गया, जिसमें मॉडल की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसको इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर-27 में स्थित कैलाश अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। पुलिस ने मॉडल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कब हुआ हादसा..
पुलिस ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 1:30 सेक्टर-20 थाना क्षेत्र अंतर्गत फिल्म सिटी में स्थित एक स्टूडियो में फैशन शो का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें 24 वर्षीय वंशिका चोपड़ा नाम की मॉडल भी आई हुई थी। जो ग्रेटर नोएडा वेस्ट की दिव्यांश फ्लोरा हाउसिंग सोसाइटी में रहती थी।
कैसे हुआ हादसा…
पुलिस ने बताया कि फैशन शो के आयोजन के दौरान लाइटिंग ट्रस्ट टूट कर अचानक नीचे गिर गया। जिसके नीचे वंशिका चोपड़ा दब गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बॉबी राज नाम का एक अन्य युवक भी दब गया। गंभीर हालत में उसको इलाज के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।ऑर्गेनाइजर और लाइटिंग ट्रस्ट लगाने वाले लोगों से पूछताछ
पुलिस ने बताया कि वंशिका चोपड़ा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा बॉबी का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में फैशन शो के ऑर्गेनाइजर और लाइटिंग ट्रस्ट लगाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।