सरकारी शिक्षक ने किया कमाल, अपने वेतन से स्कूल मे बनवाई कंप्यूटर लैब

बीएसए ने फीता काटकर किया उद्घाटन, उत्साह बढ़ाया
मुज़फ्फरनगर। इंसानियत की खातिर कुछ कर गुजरने का जूनून हो तो संसाधनों की कमी कोई आड़े नहीं आती, ऐसा ही कुछ इस शिक्षक ने कर दिखाया। बच्चो को कम्प्यूटर की शिक्षा के लिए अपने वेतन और अपनों के सहयोग से ही 5 कम्प्यूटर से सुसज्जित लेब बनवा दी।प्राथमिक विद्यालय खेड़ा चौगावा विकासखंड खतौली मे तैनात सहायक अध्यापक अभिषेक त्यागी ने अपनी नियुक्ति के तीन वर्ष होने के उपलक्ष में लोगो को जागरूक कर जनसहभागिता के माध्यम से 5 कंप्यूटर की एक कंप्यूटर लैब की स्थापना की । इस लैब का उद्घाटन शुभम शुक्ला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के करकमलों से हुआ। कार्यक्रम में नेहा, चांदनी, आरु, लविश, वासु और दिव्यांश ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, योग एवं स्पीच देकर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा इस कार्य हेतु सहायक अध्यापक अभिषेक त्यागी के कार्य की सराहना करी गई और बच्चो को प्रोत्साहित किया गया। इस लैब के विकास में अपना योगदान देने वाले सदस्य मयंक भारद्वाज, मोहम्मद आसिफ, अमरीश खारी, सचिन त्यागी एवं विश्वमणि शर्मा को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में पंकज अग्रवाल खंड शिक्षा अधिकारी खतौली, डायट प्रवक्ता पंकज वशिष्ठ, डायट प्रवक्ता श्रीमती अंजलि, एसo आरo जीo श्रीमती ऊषा, एसo आरo जीo विनीत पंवार एवं विद्यालय के शिक्षक गण रामपाल, जोगेंद्र कुमार एवं गांव समाज के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।