बाइक सवार फैक्ट्री कर्मचारी को बेदर्दी से कुचला, चली गई जान

UP मे मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के मोरना चीनी मिल के सामने देर शाम तेजी से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा पर ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। भोपा पुलिस ने घटना की जानकारी शुरू कर दी है।
भोपा थानाक्षेत्र के गांव छछरौली निवासी प्रवीण पुत्र समय सिंह 40 वर्ष मंगलवार की देर शाम भोपा मुजफ्फरनगर मार्ग पर स्थित किसी फैक्ट्री से ड्यूटी पूरी कर बाइक द्वारा घर लौट रहा था। जैसे ही वह मोरना चीनी मिल के पास पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। मौके पर आए राहगीरों की मदद से घायल को एम्बुलेंस द्वारा भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौके पर पहुंची भोपा पुलिस ने घटना की जानकारी शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे पत्नी रंजीता तीन बच्चों सोनाक्षी, लक्ष्य व एडिसन को छोड़ गया है।
अगले माह होनी थी छोटी बहन की शादी
आगामी 22 जनवरी को प्रवीण की छोटी बहन जूली की शादी होनी है। परिवार में जोर शोर से शादी की तैयारी चल रही थी। लेकिन प्रवीण की असमय मौत से परिवार में मातम छा गया है। मृतक का एक भाई व पांच बहन है। जिसमें सिर्फ प्रवीण ही शादीशुदा था। दुखद हादसे से मर्तक के भाई बहनों, पत्नी, मां रज्जो व पिता समय सिंह का रो रोकर बुरा हाल है।