रात के अँधेरे मे गर्लफ्रेंड से मिलने गया था युवक, लड़की के भाई ने देखा.. पीटा और गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया

FIR मे गर्लफ्रेंड और उसके पिता – भाई सहित 4 नामजद, मुलाक़ात के बीच आवाज़ होने पर उठ गया था लड़की का भाई..
UP : अमरोहा मे रात के अँधेरे प्रेमिका अक्सा से उसके घर मिलने पहुंचे प्रेमी ओवैस को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया और गोली मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक के पिता ने प्रेमिका समेत उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।थाना सैद नगली स्थित गांव ढक्का निवासी जफरुद्दीन के पुत्र ओवैस का गांव में ही रहने वाली अक्सा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया गया कि बीती रात ओवैस अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था। दोनों की मुलाक़ात चल रही थी, अचानक आवाज़ होने पर प्रेमिका के पिता और भाइयों ने प्रेमी को पकड़ लिया। पिटाई के बाद युवक की हत्या कर दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लड़की ने बुलवाकर मरवा दिया…
ओवैस के पिता जफरुद्दीन का आरोप है कि अक्सा ने ही जबरदस्ती उसके बेटे को अपने घर बुलाया था, जहां अक्सा के पिता इरशाद और उसके भाई नवाजिश व अयान पहले से ही मौजूद थे। जहां इरशाद और अयान ने ओवैस को पकड़ लिया और नवाजिश ने उसे गोली मार दी। पिता जफरुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमिका अक्सा, उसके पिता इरशाद और भाई नवाजिश तथा अयान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
#amroha #police