5 जुलाई को मुस्कान-जियान का नया सांग होगा रिलीज़.. ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन का नया कदम
मुजफ्फरनगर। समाज सेवा और कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले ‘ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन’ ने एक नया संगीत अभियान घोषित किया है। इस अभियान के तहत, संस्था अब नए गाने के रूप में अपना योगदान दे रही है, जिसे प्रतिभाशाली युवाओं के लिए एक स्थायी मंच प्रदान करने का उद्देश्य है।
ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन के फाउंण्डर फैसल काज़मी ने इस अभियान के बारे में कहा, “हमारा उद्देश्य है कि नये संगीत के माध्यम से हम प्रतिभाशाली कलाकारों को एक नया प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करें, जिससे उन्हें विशेष रूप से अभिनय, गायन और संगीत के क्षेत्र में अपना हुनर दिखा सके।”
इन वीडियो का मुख्य उद्देश्य उन युवाओं को प्रेरित करना और उनकी स्थिरता में सहायता करना, जिन्हें अभिनय, कला और संगीत के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनानी है। फैसल काजमी बताया के, “हम इसके माध्यम से प्रतिभाशाली युवाओं को अधिक से अधिक माध्यम प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें और समाज के लिए एक उत्कृष्ट योगदान दे सकें।”
ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन के इस उत्कृष्ट प्रयास के ज़रिए,अभिनय, संगीत और कला के क्षेत्र में नए-नए दरवाज़े खोले जा सकते हैं और प्रतिभाशाली युवाओं को स्थायी मंच प्रदान कर सकते हैं।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह नए कलाकारों को एक्टिंग, मॉडलिंग के क्षेत्र में काम दिलाने के नाम पर नए- नए प्रोडक्शन कैसे बच्चो का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने काफी ऐसे प्रोडक्शन और मॉडलिंग एजेंसी की काली सच्चाई के बारे में हमे बताया जो नए कलाकारों से काम के नाम पर मोटी रकम वसूल करते हैं और उनका पैसा लेकर उनको काम तक नहीं दिलवा पाते।
उनका कहना है कि संस्था का उद्देश्य और लोगों की तरह धन लाभ कमाना नहीं है इसके विपरीत वो बच्चों के हुनर को ऊपर तक लेकर जाने का निश्चय कर चुके है।
इस नए गाने में उन्होंने नए कलाकारों को मौका दिया है। मिस्टर ज़ियान और मुस्कान इस वीडियो में मुख्य भूमिका में रहेंगे वही सह कलाकारों के रूप में दिल्ली के ही रहने वाले फैसल, अमान, हैप्पी, कोमल, नाजिर, श्रीकांत आदि रहेंगे