चलती गाडी में लगी आग..एक ही परिवार के 5 लोगो की चली गई जान

(शब्बीर अहमद सैफी)
बुलंदशहर: UP में बुलंदशहर जिले के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे का कारण प्रथमदृष्टया ड्राईवर को नींद आना बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक हादसा होने के बाद गाड़ी के सेन्ट्रल लॉक होने के कारण लोगों को बाहर नही निकाला जा सका। वही हादसे की सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया तथा घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मालवीय नगर निवासी छह लोग जनपद बदायूं के थाना सहसवान क्षेत्र के चमनपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। विवाह समारोह से वापस लौटते वक्त थाना जहाँगीराबाद क्षेत्र के ग्राम जानीपुर के पास हुए हादसे के बाद कार ने तुरन्त आग पकड ली जिसमे कार सवार सभी छह लोग आग में झुलस गये। जिनमे से पाँच लोगों की आग में जल कर मौत हो गयी तथा एक महिला को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में जुबेर उम्र करीब 30 वर्ष, तनबीज उम्र करीब 26 वर्ष, मोमिना उम्र करीब 24 वर्ष, जैतुल उम्र करीब 2 वर्ष, जेबा उर्फ निदा उम्र करीब 14 वर्ष की जल कर मौत हो गयी तथा गुलनाज पुत्री तनवीर उम्र 28 वर्ष को झुलसी अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ तत्काल मौके पर पहुंची तथा आग को बुझाने में लग गयी। प्राथमिक जाँच में हादसे का कारण ड्राईवर की आँख लगने पर गाड़ी के अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने को माना जा रहा है। टक्कर लगने के कारण कार में आग लग गई तथा कार सवार सभी लोग आग में झुलस गये। मौके पर कुछ लोगों ने कार सवारों को बचाने का प्रयास किया लेकिन आग तेज होने के कारण कोई भी उनकी मदद नही कर सका। सूत्रों के मुताबिक गाड़ी में हादसे के कारण सेन्ट्रल लॉक लगने की वजह से कार सवारों को बाहर नही निकाला जा सका।
बुलंदशहर के एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही को हादसे का प्रमुख कारण माना है। मामले की गहन जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।