मूक बधिर व मानसिक दिव्यांग युवती क़े साथ गैगरेप क़े गुनेहगार 2 दरिंदो को पुलिस की गोली लगी

UP क़े बलरामपुर में मूक बधिर व मानसिक दिव्यांग युवती क़े साथ गैगरेप मामले में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दरिंदे अंकुर वर्मा व हर्षित पांडेय को मुठभेड़ क़े बाद टांग में गोली मारकर अरेस्ट किया है। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने वीडियो बयान जारी करके दी। टांग में गोली लगे दोनों दरिंदो की लंगड़ाते हुए वीडियो भी जारी की गई। फिलहाल 2 लोग पकडे गए है।
वारदात में और कितने लोग शामिल थे, अभी इसकी जाँच चल रही है। सीसी टीवी फुटेज़ में जान बचाने को भाग रही युवती क़े पीछे कई बाइक जाती दिखी थी.. जिससे और भी युवकों क़े शामिल होने की आशंका है।
क्या था मामला…
पीड़िता अपने ननिहाल से घर लौट रही थी, तभी बहादुरपुर पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर बाइक सवार युवकों ने उसे घेर लिया। सुनसान खेत में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया। मूक-बधिर होने के कारण वह शोर नहीं मचा सकी और मदद नहीं मांग पाई।
घटना के बाद युवती की हालत बेहद खराब थी। परिजनों ने उसे एक खेत में अचेत अवस्था में पाया और जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। CCTV फुटेज में युवती को जान बचाकर भागते हुए देखा गया, जबकि पीछे कई बाइक सवार युवक उसका पीछा कर रहे थे।
👮♂️ पुलिस की कार्रवाई..
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पीड़िता की बहन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। CCTV फुटेज और बाइक की पहचान के आधार पर विशेष टीम बनाई गई। मंगलवार रात कोतवाली देहात क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे।
– हर्षित पांडेय को पैर में गोली लगी
– अंकुर वर्मा 14 फीट ऊंचाई से कूदने पर घायल हुआ
– दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की
– एक देसी पिस्तौल, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई
📹 वीडियो बयान और वायरल फुटेज..
पुलिस ने वीडियो बयान जारी किया जिसमें दोनों आरोपी लंगड़ाते हुए दिख रहे हैं। CCTV फुटेज में युवती को भागते हुए देखा गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
CCTV में कई बाइक सवार युवकों के पीछा करते दिखने से यह आशंका जताई जा रही है कि वारदात में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस जांच जारी है।