राष्ट्रीय नौजवान जनता दल हुआ रजिस्टर्ड, पूर्णतः अराजनैतिक होकर करेगा समाज सेवा

नई दिल्ली। देश में युवाओं की भागीदारी और समाज सेवा को समर्पित एक नया संगठन “राष्ट्रीय नौजवान जनता दल” (RNJD) आधिकारिक रूप से रजिस्टर्ड हो गया है। संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस जानकारी को साझा किया और कहा कि यह संगठन पूरी तरह से अराजनैतिक (Non-Political) होकर केवल समाज सेवा, जनहित और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में जुटेगा।
राजनीति से मोहभंग, सेवा से लगाव...
सुमित खेड़ा ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पहले कई राजनीतिक दलों के साथ काम किया, लेकिन अनुभव किया कि “राजनीतिक दल केवल चुनाव के वक्त ही जनता के पास जाते हैं।”
उन्होंने कहा — “राजनीति में सेवा की भावना धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है। इसलिए मैंने तय किया कि राजनीति से अलग हटकर एक ऐसा संगठन बनाया जाए जो बिना किसी स्वार्थ के जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करे।”
पदाधिकारियों की घोषणा..
संगठन के रजिस्ट्रेशन के साथ ही इसकी प्रारंभिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन भी कर दिया गया है।
घोषित पदाधिकारी इस प्रकार हैं —
पद नाम
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. साजिद अली
राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री तरुण कुमार शर्मा
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विनोद टांगरी
प्रदेश अध्यक्ष (नई दिल्ली) तरुण चावला
सुमित खेड़ा ने बताया कि ये सभी पदाधिकारी संस्थापक सदस्य भी हैं और “तन, मन, धन से जनता की सेवा करने के लिए समर्पित” रहेंगे।
भारतवर्ष में बनेगी कार्यकारिणी..
संगठन का कार्यक्षेत्र पूरे भारतवर्ष में रहेगा।
सुमित खेड़ा ने कहा कि आने वाले समय में सभी राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी और प्रत्येक प्रदेश अपनी कार्यकारिणी बनाएगा।
उन्होंने बताया — “हमारा लक्ष्य है कि हर जिले तक संगठन की पहुँच बने और हर जगह युवा समाज सेवा में जुटे रहें।”
जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रहेगा संगठन
राष्ट्रीय नौजवान जनता दल शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यावरण संरक्षण, महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा और गरीबों की सहायता जैसे सामाजिक मुद्दों पर काम करेगा।
संगठन युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष कैंप और अभियान भी शुरू करेगा।
जल्द दिखेगा संगठन का बड़ा रूप
प्रेस बयान के अंत में सुमित खेड़ा ने कहा —
“बहुत जल्द यह संगठन एक बड़े रूप में सामने आएगा। हमारा मकसद राजनीति नहीं, बल्कि देश सेवा है। हम हर जरूरतमंद तक पहुंचने का प्रयास करेंगे।”
युवाओं में सेवा की भावना जगाने का लक्ष्य: DR साजिद

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. साजिद का कहना है की राष्ट्रीय नौजवान जनता दल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राजनीति से हटकर सीधे समाज सेवा से जोड़ना है। संगठन का मानना है कि अगर देश का युवा अपने आसपास के समाज के प्रति जिम्मेदारी महसूस करे, तो बदलाव स्वतः संभव है।
सोशल मीडिया पर भी होगी मजबूत मौजूदगी
संगठन जल्द ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्मों पर अपने पेज लॉन्च करेगा। इसके माध्यम से जनजागरूकता अभियान और सेवा गतिविधियों की जानकारी साझा की जाएगी।
हर जिले में बनेगी सेवा टीम
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने बताया कि संगठन की योजना हर जिले में “सेवा टीम” बनाने की है, जो जरूरतमंदों की मदद, रक्तदान शिविर, शिक्षा सहायता और आपदा राहत जैसे कार्य करेगी।
नारा — “युवा बदलेगा देश”
संगठन का प्रस्तावित नारा होगा — “युवा बदलेगा देश”।
खेड़ा का कहना है कि यही सोच संगठन के हर सदस्य को प्रेरित करेगी।




