ब्रेकिंग न्यूज

यूसीसी ने लिव-इन जोड़ों को चौंकाया: हरिद्वार में आधे से अधिक लिव-इन एप्लिकेशन रिजेक्ट

मयूर गुप्ता
देहरादून
:समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू हुए महज़ नौ महीने ही हुए हैं, और हरिद्वार जिला विवाह पंजीकरण में पूरे राज्य में अग्रणी बन गया है। मगर, लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर राहत की उम्मीद लगाए बैठे जोड़ों के लिए यह खबर चौंकाने वाली है—जिले में दर्जनों लिव-इन आवेदन खारिज कर दिए गए हैं।

जिला पंचायत राज अधिकारी और यूसीसी विवाह पंजीकरण के नोडल अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि लिव-इन पंजीकरण के लिए 40 आवेदनों में से 22 अस्वीकृत कर दिए गए, यानी आधे से ज्यादा जोड़ों को सहवास की आधिकारिक अनुमति नहीं मिल पाई। सिर्फ 12 जोड़ों को पंजीकरण की मंजूरी मिली है, जबकि बाकी आवेदनों की प्रक्रिया जारी है।

अधिकारी ने बताया, “अस्वीकृत आवेदन या तो अधूरे दस्तावेजों के कारण खारिज हुए हैं या फिर आवेदक पात्रता के मानकों पर खरे नहीं उतरे।”

इस बीच, बहादराबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत गाजीवाली ने एक नई मिसाल पेश की है। डीपीआरओ सिंह ने कहा, “गाजीवाली ने रिकॉर्ड कायम किया है—26 मार्च 2010 के बाद यहाँ विवाह करने वाले सभी 201 जोड़ों का 100 प्रतिशत पंजीकरण यूसीसी पोर्टल पर पूरा कर लिया गया है।”

इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी मयूख दीक्षित और डीपीआरओ ने सरपंच देवेंद्र सिंह नेगी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज कुमार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया।

प्रशासन अब जिलेभर में पंजीकरण अभियान को और तेज करने में जुट गया है। डीएम दीक्षित ने बताया, “हर विकासखंड की कम से कम पांच ग्राम पंचायतों में 9 नवंबर तक 100% पंजीकरण पूरा किया जाएगा। हमारा लक्ष्य 31 दिसंबर से पहले जिले के सभी पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण पूरा करना है।”

इसके लिए नगर निकायों और ग्राम पंचायतों के हर वार्ड में पंजीकरण शिविर लगाए जा रहे हैं, जो रोस्टर प्रणाली के तहत संचालित होंगे।

फिलहाल यूसीसी पोर्टल पर हरिद्वार जिले में पंजीकरण का आंकड़ा मजबूत बना हुआ है। शुक्रवार तक 27,633 विवाह नगर निकायों में और 62,416 विवाह ग्रामीण क्षेत्रों में दर्ज किए जा चुके हैं।

कुल मिलाकर, कानून लागू होने के बाद से जिले में 90,000 से अधिक विवाह पंजीकृत हो चुके हैं।

स्थानीय निकाय विवाह पंजीकरण

हरिद्वार 7561
रुड़की 8315
लक्सर 1442
मंगलौर 1803
शिवालिकनगर 1446
भगवानपुर 947
धंडेरा 907
इमली खेड़ा 671
झबरेड़ा 431
लंधौरा 428
पडली गुर्जर 689
पीरान कलियर 818
रामपुर 984
सुल्तानपुर 1191

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button