मुर्गी दाने के ट्रक से मिला 8 लाख की शराब का जखीरा

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : खुर्जा थाना देहात पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुर्गी के दाने से भरे ट्रक से अवैध शराब बरामद की है। जिसकी कीमत लगभग आठ लाख रूपये आंकी जा रही है। पुलिस ने ट्रक को शराब सहित जब्त कर लिया है तथा ट्रक चालक व ट्रक स्वामी की गिरफ़्तारी के प्रयास में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक खुर्जा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक ट्रक में मुर्गी दाने के बोरों के नीचे अवैध शराब होने की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गयी। खुर्जा देहात पुलिस ने आबकारी विभाग की टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर वहां खड़े ट्रक की तलाशी ली गयी तो बोरों को हटाने पर उनके नीचे अवैध अंग्रेजी शराब की 260 पेटियां बरामद हुई। पुलिस ने बरामद शराब को ट्रक सहित कब्जे में ले लिया तथा कागजातों के आधार पर ट्रक चालक व ट्रक स्वामी की जानकारी कर उनकी गिरफ़्तारी में जुट गयी है। बरामद शराब की कीमत लगभग आठ लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एआरटीओ बुलंदशहर द्वारा उक्त ट्रक को थाना खुर्जा देहात में दाखिल किया गया था। मुखबिर की सूचना पर उक्त ट्रक से मुर्गी के दानों से भरे बोरों के नीचे से अवैध अंग्रेजी शराब की 260 पेटियां बरामद हुई है। जिसके सम्बन्ध में थाना खुर्जा देहात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वाहन चालक और वाहन स्वामी की शिनाख्त कर उनकी गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।