गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट ने किया इंटरनेशनल वेबीनार का आयोजन

वैश्विक महामारी कोरोना के जोखिम को कम करने के लिए टीकाकरण अभियान में सहयोग करने के लिए जन समुदाय को प्रेरित करने की दृष्टि आदर्श गुर्जर परिवार, मुजफ्फरनगर की टीम ने हिमांशु तोमर के नेतत्व में वेबिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम को आयोजित करने में ट्रस्ट की आई टी सेल के हेड मिहिर तोमर ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत महामारी से बचाव के बारे में विस्तार से डॉ.राजेश्वर सिंह ने बताया। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक अनुशासन और संयमित जीवन शैली को महत्वपूर्ण बताया। डॉ. रेखा सिंह ने गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुरक्षा बरतने के लिए कहा। कोरोना से निपटने के लिए विभिन्न बिंदुओं को विस्तार से बात करते हुए इसके उपचार एवं समाधान पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
वैश्विक महामारी कारोना पर विजय पाने के लिए भारत जैसे विकासशील देशों को टीकाकरण अभियान और अधिक सघन ढंग से चलाना चाहिए। ‘भारत में टीकाकरण के प्रति समाज का रेस्पॉन्स’ विषय पर लंदन से जुड़ी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रेनू जैनर और यू के के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. अशोक जैनर ने कोरोना बीमारी की पहचान और उपचार पर विस्तार से चर्चा करते हुए वैक्सीनेशन के महत्व को बताया। वहीं अमेरिका से जुड़े प्रसिद्ध यंग साइंटिस्ट डॉ. मनमीत रावत ने वैक्सीनेशन के प्रति भारतीय समाज के उदासीन रवैया पर चिंता जाहिर करते हुए, टीकाकरण के महत्व को समझाया और भारतीयों के सामाजिक व्यवहार पर चर्चा की । वेबिनार में महाराष्ट्र , हिमाचल प्रदेश, पंजाब , हरियाणा, जम्मू कश्मीर ,उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड ,मध्य प्रदेश एवं दिल्ली के विद्वानों ने प्रतिभाग किया तथा अपने विचार रखे। सभी सहभागियों ने डॉक्टर्स से कोरोना संकट से निपटने की अहम जानकारी प्राप्त की।
राष्ट्रीय वेबिनार कार्यक्रम का संचालन मिहिर भोज ट्रस्ट के डॉ. रणवीर सिंह ने किया. वेबीनार के सभी मुख्य वक्ताओं का परिचय डा. राकेश राणा जी ने दिया। इस अवसर पर डॉ.सतीश शास्त्री, डॉ राजेश्वर सिंह, डॉ. रेखा सिंह,डॉ. सीमा सिंह, डॉक्टर विनोद सानवाल , डॉ अरुण पाटील, प्रोफेसर राकेश राणा,डॉ अनीता चौधरी, श्रीमती सिम्मी भाटी ,श्री डॉक्टर कुलदीप,डॉ गगन तोमर ,कैप्टन कुलदीप पँवार,डॉक्टर साजिया जम्मू कश्मीर ,तंजीम चौधरी श्रीनगर कश्मीर, सुरेश कुमार ,डॉ.कलम सिंह आदि उपस्थित रहे।