जमीन पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष, 1 की मौत, 6 लोग घायल

Anil sharma
मेरठ के फलावदा इलाके के अंतर्गत गांव कुंडा में महीनों पहले खरीदी गई कृषि भूमि पर रात के समय फसल पर ट्रैक्टर चलवा कर कब्जे को लेकर फायरिंग हो गई। इस घटना में 1 की मौत हो गई। जबकि घायल आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी और एसपी देहात भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंच गए। घटना के संबंध में दर्जन भर से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि बीती रात को करीब 12:30 बजे कुंडा में पूर्व प्रधान यशपाल व उसके भाई सोमपाल के बीच कृषि भूमि पर कब्जे को लेकर संघर्ष हो गया।इस दौरान सैकड़ों राउंड फायर किए जाने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।उपचार के दौरान सोमपाल की मौत हो गई।फायरिंग में मोहित,नरेश,सुंदर,अंकुश,लवकुश व हरीश तथा सूबे घायल हुए है।इस घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी दिवाकर चौधरी एसपी देहात केशव कुमार फोर्स के साथ गांव पहुंच गए।
बताया गया है कि पाच महीने पूर्व कुंडा निवासी मेहताब ने अपने रिश्तेदार अनिल पुत्र शीशपाल निवासी खतौली के साथ 17 बीघा जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर उसे कब्जा नहीं मिल पा रहा था। सीआरपीएफ में दिल्ली तैनात मेहताब के बेटे पपिंदर ने बताया कि गत 20 मई को उसने थाना अध्यक्ष शिव वीर भदोरिया को तहरीर देकर अपनी खरीदी जमीन कब्ज़ा मुक्त कराने की मांग की थी।आरोप है कि पुलिस ने उसके प्रार्थना पत्र पर कोई सुनवाई नहीं की। इस विवाद के चलते मंगलवार को मध्य रात्रि फायरिंग हो गई।इस केस में पूर्व प्रधान हेम सिंह के दो पुत्रों सहित 13 लोग नामजद करके थाने में मुकदमा लिखाया गया है। मुकदमे में मेहताब व उसके पुत्र विकास नरेंद्र नरेंद्र अंकुर पुत्र कटार सिंह विकास व अरुण पुत्र गण कृष्ण पाल बिजेंदर योगेंद्र पुत्र हेम सिंह अभिषेक पुत्र विजेंदर कृष्ण पाल पुत्र रकम सिंह लक्ष्य पुत्र जोगिंदर निवासी ग्राम कुंडा तथा अनिल पुत्र शीशपाल निवासी खतौली को नामजद किया गया है।फिलहाल सभी आरोपी फरार है।पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है। घटना में घायल मोहित पुत्र नरेश लव कुश पुत्र कृष्ण पाल नरेश व सुंदर पुत्र गढ़ तेज सिंह अंकुश पुत्र कृष्णपाल अस्पताल में भर्ती हैं। घटना में सुबह वह हरीश भी घायल हुए हैं उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण करके थाना अध्यक्ष को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। घटना को लेकर आसपास के इलाके में दहशत फैली हुई है।