गोमांस की तस्करी में साथी सहित धरी गई महिला

सरधना- मेरठ। सरूरपुर पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली, जब एक गाड़ी में गौमांस ले जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि तीसरा आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया। पुलिस ने बरामद मीट का सैंपल लेकर समस्त मीट दबा दिया। तथा एक महिला सहित 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सरूरपुर ऋषि पाल शर्मा ने बताया की चेकिंग के दौरान भुनी चौक पर स्कॉर्पियो कार नंबर UK08 एसी 4662 को चेक करने पर गाड़ी में बैठी महिला रुकसाना पत्नी तोहिद तोहिद निवासी मोहल्ला गढ़ी कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर के कब्जे से 2 थैलों में करीब 35 किलो गोमांस बरामद हुआ. दूसरा अभियुक्त तोहिद पुत्र मेहरबान निवासी मोहल्ला गढ़ी कस्बा हर्रा थाना सरूरपुर जिला मेरठ गाड़ी से कूदकर भागने में सफल हो गया। गाड़ी चालक जाबिर पुत्र यामीन मोहल्ला काजियान हर्रा पकड़ा गया। पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बरामद गौ मांस का परीक्षण हेतु पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर सैंपल लिए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । गाड़ी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। तीसरे भागे हुए आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है जल्दी ही तीसरे को पकड़ लिया जाएगा
अहमद हुसैन
True story