स्कूल बस ने बाइक सवारों को रौंदा, तड़पते रहे युवक व युवती


मुजफ्फरनगर में शाहपुर क्षेत्र के गांव काकड़ा में स्कूल बस एक बाइक से टकरा जाने से बाइक सवार युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । बताया जाता है कि घायल काफी देर तक प्राथमिक उपचार के लिये पड़े तड़फते रहे। काफी देर से घायल अस्पताल पहुंच पाए।
बताया जाता है कि गांव काकड़ा में स्थित स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज के सामने स्कूल से छात्राओं को लेकर जा रही स्कूली बस बाइक से टकरा जाने से बाइक सवार ग्राम पचेन्डा निवासी युवक सागर व उसके मामा की पुत्री स्वाति निवासी करवाड़ा थाना तितावी गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों बाइक से अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। इस बीच बस स्कूल से बच्चो को लेकर निकल रही थी।बस में दर्जनों छात्राये सवार थी। छात्राओं को किसी तरह की चोट नही आई। घटना के बाद चालक बस छोड़कर मौके फरार हो गया। सूचना पर पँहुची पुलिस ने बाइक सवार घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां से दोनों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस ने स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज की बस को कब्जे में ले लिया।




