साढ़े चार वर्ष में जनता से किये वायदे पूरे किए भाजपा सरकार ने:प्रमोद उटवाल

सलीम सलमानी की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे के नगर पंचायत सभागार में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुचे मुख्य अतिथि गंगोह विधायक कीरत सिंह व विधायक प्रमोद उटवाल का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल ने कहा की कोरोना महामारी के दौरान जान पर खेलकर कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो की सेवा की गई जबाकी दूसरी पार्टी के नेता घरों से भी नही निकले।उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया और कहा की भाजपा ने जो जनता से वायदे किए थे सब पूरे जा रहे है।उन्होंने कहा कि प्रमुख मांग राममंदिर निर्माण कार्य चल रहा है,सड़के व फ्लाईओवर बन रहे है। अपराधी जेल में या ऊपर पहुचा दिए गए है।
गंगोह के भाजपा विधायक कीरत सिंह ने कहा की सरकार की हर योजना घर घर तक कार्यकर्ता पहुंचा रहे है। आयोजक अमित त्यागी ने भी पार्टी की जनकल्याणकारी योजना से लोगो को अवगत कराया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मनोज जोधा,कैलाश देव,भूदेव सिंह,अनुसूचित मोर्चे के जिला मंत्री ओपी गौतम, जिला कार्यकारणी सदस्य हरिराम सक्सेना,केपी कश्यप,मंडल महा सचिव मुकेश त्यागी,अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।