वन स्टॉप सेंटर प्रभारी की सेवाएं समाप्त, DPO से छीना चार्ज

मुजफ्फरनगर में छपार क्षेत्र के ग्राम दतियाना की युवती को जिला चिकित्सालय में मिशन शक्ति के तहत बने वन स्टाॅप सेंटर से उसके प्रेमी के हवाले किये जाने के मामले में DM चन्द्रभूषण सिंह ने जांच के बाद कड़ा कदम उठाते हुए सेेंटर प्रभारी नीरू रानी की सेवाये समाप्त कर दी हैं। इसके अलावा उनके पति आशुतोष भी रडार पर है। इसके अलावा बीती रात ही जिला प्रोबेशन अधिकारी मौ. मुश्फेकीन से डीएम ने डीपीओ का प्रभार छीनते हुए यह कायर्भार सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को सौंप दिया था। गौरतलब है कि छपार थाना क्षेत्रा के गांव दतियाना निवासी एक युवती को जिला चिकित्सालय में बने वन स्टाॅप सेंटर पर रखा गया था। उसने फोन करके आरोप लगाया था कि परिजन उसे परेशान कर रहे है। जिसके बाद टीम ने पहुचकर युवती को अग्रिम व्यवस्था तक सेंटर पर छोड़ दिया था। युवती के पिता ने शिकायत की थी कि सेंटर की इंचार्ज नीरू रानी उनकी बेटी का उत्पीड़न कर रही है। उसके बाद 8 सितंबर को नीरू रानी ने सुबह आठ बजे युवती को यहां से जाने दिया। आरोप यह है कि सेंटर प्रभारी खुद अपने पति आशुतोष के साथ युवती को गाजियाबाद ले गई थी। जहां उसे उसके प्रेमी के हवाल कर दिया गया। मैरिज के कागजात भी गाजियाबाद में जमा कराये गये। इसकी जानकारी मिलने पर युवती के परिजनो ने हंगामा कर दिया था। दिन भर गाजियाबाद रहने के बावजूद शाम के समय युवती को पिफर से वन स्टाॅप सेंटर पहुंचा दिया गया था। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ था जब सेंटर पर युवती से मिलने के लिए उसकी ममेरी बहन आरती पहुंची थी। आरती उसके लिए कपडे लेकर गई थी। आरती ने मीडिया को बताया था कि उसकी बहन पर जुल्म हो रहा हैं। यह बात उसने खुद बताई हैं। जिसके बाद परिजन एक्टिव हो गये थे और पूरे मामले का खुलासा हो गया था कि सेंटर प्रभारी ही उसे प्रेमी से मिलवाने गई थी।
युवक पहुंचा कप्तान के द्वार, मेरी बीवी दिलाओं
जिस युवती को लेकर हंगामा चल रहा है, उसी युवती को अपनी पत्नी बताते हुए एक युवक ने एसएसपी कायार्लय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया। उसका कहना था कि उसने युवती से कोर्ट मैरिज कर लिया हैं। युवती वन स्टाॅप सेंटर के कब्जे में है। ऐसे में उसकी पत्नी को उसे दिलाया जाये। उसने प्राथर्ना पत्र के साथ लिखित सहमति पत्र भी दिया है। जिसमें उसने वन स्टाॅप सेंटर की प्रभारी रही नीरू रानी को बेकसूर बताया हैं।
सोशल मीडिया पर मोबाइल चोरी की वीडियो हो रही वायरल
सोशल मीडिया पर मोबाइल चोरी की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो को एक सेंटर की महिला प्रभारी व उसके पति का बताया जा रहा है जिसमें महिला दो मोबाइल चोरी करते हुए दिखाई दे रही है। सीसी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई थी।




