उर्दू घर पर मातृ भाषा दिवस का आयोजन आज, तैयारी को हुई बैठक

मुजफ्फरनगर।उर्दू भाषा के विकास के लिए उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन व उर्दू डवलपमेंट आर्गेनईजेशन के जेरे अहतमाम उर्दू बेदारी फोरम की और से मातृभाषा दिवस का आयोजन होगा। उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन व उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की एक संयुक्त मीटिंग उर्दू घर योगेन्द्रपुरी मे हुई।मीटिंग की सदारत मास्टर रईसुदीन राना ने व संचालन मास्टर शहजाद ने की। इस दौरान तहसीन अली असारवी ने कहा कि आम लोग उर्दू के प्रति उदासीन दिखाई दे रहा है। खुद उर्दू भाषी लोग उर्दू के विकास के प्रति गम्भीर नहीं है। इस लिए उर्दू भाषी इलाक़ों मे उर्दू नुक्कड सभा आयोजित किया जाएगा। मीटिंग मे तय हुआ कि 21 फरवरी से 27 फरवरी तक मातृ भाषा सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें मुजफ्फरनगर के अलग अलग इलाकों में प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। पहला प्रोग्राम उर्दू घर पर दिनांक 21 फ़रवरी को आयोजित होगा। बैठक में मास्टर शहजाद, रईसुदीन राना, मास्टर शोएब, तहसीन अली असारवी, मास्टर ओसाफ, मास्टर सरफराज, सद्दाम,,डा०फरूख,हाजी आबिद , साकिब निसार आदि मौजूद रहे।