अपना मुज़फ्फरनगर
बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, महिला की दर्दनाक मौत

मुजफ्फरनगर के तितावी इलाके मे बुधवार को रात्रि में एक बेकाबू ट्रक की टक्कर लगने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र घायल हो गया। हादसे के बाद चालक फरार होने में कामयाब हो गया। इलाके के ग्राम नूनाखेड़ा निवासी सावित्री अपने पुत्र आदित्य के साथ मुजफ्फरनगर की तरफ से अपने घर बाइक से वापस जा रहे थे। अमीरनगर को जाने वाले रास्ते के निकट एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई और उसका पुत्र आदित्य घायल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आदित्य को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलतेे ही परिवार में कोहराम मचा है।