जांच में अधिकांश बच्चे निकले कुपोषण का शिकार

मेरठ। आजादी के 75 वर्ष पर देश भर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में गुरुवार को एनएएस इन्टर कालेज में भी 75 विज्ञान activity आयोजित की जा रही हैं।
पांचवी गतिविधी के रुप में क्लास 7 व 8 के 52 बालकों का बीएमआई निकाला गया, जिसमे केवल 3 बालकों का ही सामान्य, 4 बालक ओवर वेट और शेष 45 बालकों का कम वजन आया। इससे पता चलता है कि ये सभी बालक कुपोषण का शिकार हैं। अगर इनके औसत वजन की बात करें तो इनका औसत वजन 42.25 किग्रा है जबकि, औसत लंबाई 152 सेमी हैं।
विज्ञान अध्यापक दीपक शर्मा ने क्लास 7 के 27 और क्लास 8 के 25 बालको का बीएमआई निकाला।
जीव विज्ञान की ज्ञाता एवं प्रधानाचार्या आभा शर्मा ने बताया कि इन बालकों को प्रोटीन की ज्यादा जरूरत हैं।ये अधिकतर बालक घर से बिना कुछ खाए ही आते हैं, इन्हें सस्ते दामों में चना, मुरमुरा जैसे पदार्थों का उपयोग भी किया जा रहा है।