वेंक्टेश्वरा की ओर से पीपली कलां में लगा वृहृद निशुल्क चिकित्सा शिविर

वेंक्टेश्वरा की ओर से पीपली कलां में लगा वृहृद निशुल्क चिकित्सा शिविर
=विभिन्न रोगग्रसित 288 रोगियो की विख्यात चिकित्सको की टीम ने जाँच कर उपचार के लिए दिया निशुल्क परामर्श
मेरठ/गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा समूह के विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल की ओर से ग्रामीण अंचल के लोगो को अच्छी चिकित्सीय सुविधाऐ देने के उद्देश्य से ग्राम पीपली कलां में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एंव स्वास्थय शिविर’’ का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न बिमारियों से ग्रसित 288 रोगियो की विम्स के वरिष्ठ चिकित्सकों ने जाँच कर उनको चिकित्सीय परामर्श दिया। इनमें से विभिन्न आॅपरेशन से सम्बन्धित 60 मरीजो को चिन्हित कर आगामी सोमवार से उनके आॅपरेशन किये जायेगे।
ग्राम पीपली कलां में आयोजित ’’विम्स निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थय शिविर’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डाॅ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पीके भारती एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एएस ठाकुर ने फीता काटकर किया। विम्स निशुल्क चिकित्सा/स्वास्थय शिविर’’ के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एएस ठाकुर ने बताया कि आज के शिविर में सबसे ज्यादा वायरल फीवर, पेट एवं आँत रोगी हड्डी रोग के विभिन्न मरीज पित्त की थैली, गुर्दे की पथरी, आँखों में मोतियाबिन्द आदि के मरीज ज्यादा थे। सामान्य बिमारी के मरीजो को मौके पर ही चिकित्सीय परामर्श देकर एवं गम्भीर बीमारी व सर्जरी वाले मरीजो को सोमवार को आॅपरेशन के लिए बुलाया गया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक जर्नल सर्जन डाॅ. इकराम ईलाही, दन्त रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रतीक महेशवरी, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. अभिषेक यादव, डाॅ. दिव्यांशु, डाॅ. अय्यूब, डाॅ. मौ. आमीर डाॅ. अभिषेक कुमार, डाॅ. विजयलक्ष्मी गुप्ता, डाॅ. विश्वांजलि, डाॅ. गुलफिशा, डाॅ. मुकाबीर, कुलदीप एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।