जेनरिक आधार ने इंद्रापुरम में खोले स्टोर
गाज़ियाबाद के लोग अब जेनेरिक आधार की किफ़ायती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं से हो सकेंगे लाभान्वित…….!
गाज़ियाबाद। जेनरिक आधार ने इंदिरापुरम में दो एक्सक्लुज़िव आउटलेट्स खोले हैं। कंपनी ने आने वाले कुछ सालों में गाज़ियाबाद में 100 से अधिक स्टोर खोलने और आस-पास के शहरों जैसे लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, नोएडा, आगरा, ओरैया, बरेली, बुलंदशहर, गोंडा, मिर्ज़ापुर, अलीगढ़, आज़मगढ़, गोरखपुर, कानपुर, मथुरा, प्रयागराज (अलाहाबाद), झांसी, रामपुर, मुजफ्फरनगर, सोनभद्र, बदायुं, देवरिया, बागपत, राय बरेली, सीतापुर, बाराबंकी, फतेहपुर, हरदोई, मुरादाबाद में विस्तार की योजना बनाई है।
अर्जुन देशपाण्डे, संस्थापक, जेनेरिक आधार ने कहा, ‘‘उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद स्थित इंदिरापुरम में 2 फ्रैंचाइज़ी स्टोर्स का उद्घाटन करते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हम ज़िले में दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करना चाहते है और साल के अंत तक दवाओं की गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता किए बिना अन्य ज़िलों तक अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं। अपने इन्हीं प्रयासों को जारी रखते हुए, हमें खुशी है कि हम दिग्गज महोदय रतन टाटा जी के मिशन एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर भारत के सपने को साकार करने में योगदान दे रहे हैं।’’
हम भारतीय नागरिकों को दवाओं की गुणवत्ता के बारे में आश्वस्त करते हैं, जो हमारे स्टोर्स में उपलब्ध हैं और सभी विनियामक निर्देशों एवं आवश्यकताओं का अनुपालन करते हैं। हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘वोकल फोर लोकल के दृष्टिकोण के अनुरूप भी काम कर रहे हैं और सीधे उन निर्माताओं से जेनेरिक दवाएं प्राप्त करते हैं, जिनके पास जीएमपी-डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित निर्माण सुविधाएं हैं। श्री देशपाण्डे ने कहा।
जेनेरिक आधार स्टार्ट-अप वेंचर को रतन टाटा का भी समर्थन प्राप्त है जो इस दुनिया में लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।