अपराधखेलताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजनीतिराज्यलाइफस्टाइलविदेश

अवैध संबंधों के चलते हुई थी राहुल की हत्या

बुलंदशहर (शब्बीर अहमद सैफी): ककोड़ थाना पुलिस ने राहुल हत्याकांड (ब्लाइंड मर्डर) का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जाँच में खुलासा हुआ कि राहुल की हत्या अवैध सम्बन्धो के चलते उसके ममेरे भाई ने अपने एक साथी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त असलाह तथा कार भी बरामद कर ली है।
गौरतलब है कि बीती 21 जनवरी को थाना ककोड़ क्षेत्रान्तर्गत माट ब्रांच नहर में एक अज्ञात पुरूष का शव मिला था जिसकी शिनाख्त राहुल (24) पुत्र रज्जू निवासी ग्राम खोदना कला थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर के रुप में हुई थी। मृतक राहुल के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी थी। छानबीन में पता चला कि मृतक राहुल आपराधिक प्रवृति का युवक था तथा एक हत्या में मामले में जेल में बंद था तथा घटना से कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया था। 9 जनवरी को गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई।जिसमें राहुल को आरोपी मानते हुए दूसरे पक्ष ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही राहुल मौके से फरार हो गया। जिसका शव 21 जनवरी को ककोड़ थाना क्षेत्र में माट ब्रांच नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक राहुल के अपनी मामी के साथ अवैध सम्बन्ध थे जिसके चलते राहुल के ममेरे भाई अभिषेक ने अपने साथी हिमांशु के साथ मिलकर राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा शव को कार में डालकर दादरी नहर में फेंककर फरार हो गए। गिरफ्तार अभिषेक भी आपराधिक प्रवृति का है जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों पर हत्या, जान से मारने के प्रयास आदि के करीब एक दर्जन मुक़दमे दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एसेंट कार तथा तमंचा मय दो खोखा कारतूस बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button