सपा- रालोद की परिवर्तन महारैली को किया गया जोरदार जनसंपर्क

मेरठ में होने वाली संयुक्त परिवर्तन महारैली को सफल बनाने के लिए रालोद नेताओं ने झोंकी ताकत,दर्जनों गांव का किया तूफानी दौरा
गौरव पंवार
बुढाना।
सपा-रालोद की मेरठ में होने वाली संयुक्त परिवर्तन महारैली को सफल बनाने के लिए रालोद नेताओ ने अपनी ताकत झोंकते हुए विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में दौरा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चोधरी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया गया। बताते चले कि आगामी 7 दिसंबर को मेरठ जिले के दबथवा गांव में सपा और रालोद की होने वाली संयुक्त परिवर्तन महारैली को सफल बनाने के लिए रालोद नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है जिसको देखते हुए बुढाना ब्लॉक पर रालोद नेताओ ने एक बड़ी बैठक का आयोजन किया।बैठक के आयोजक पूर्व प्रमुख विनोद मलिक व पूर्व प्रमुख अनुज बालियान(शाहपुर) ने कहा कि आज वर्तमान में प्रदेश सरकार दलित व वंचित समाज का पूरी तरह से शोषण हो रहा है।राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने दलित व वंचित समाज की जिस तरह आवाज उठाई है।उसी से प्रभावित होकर आज सर्वसमाज रालोद के साथ बडी संख्या में जुड़ रहा है ओर आज की बैठक में कई गांवों के वर्तमान व पूर्व प्रधान व दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ मीटिंग की गई हैं,ओर कहा की राष्ट्रीय लोकदल किसान व दलितों की आवाज पिछले कई वर्षों से जोरदार तरीके से उठा रहा है व सड़क पर दबे कुचले वंचित समाज की लड़ाई लड़ रहा है,आने वाले 2022 में विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी सत्ता में शामिल रहेगी ओर जिस तरह से सर्वसमाज रालोद से जुड़ रहा है।ऐसा पूर्व में हम सब के नेता स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के समय में जुड़ा था। वही आस्था आज रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह में सर्व समाज जता रहा है यह जनसैलाब आने वाले विधानसभा चुनाव में एक नया इतिहास लिखेगा। मीटिंग में क्षेत्रीय महासचिव बाल किशोर त्यागी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा वर्तमान सरकार में युवाओं का शोषण जिस प्रकार हुआ है वह किसी से छुपा नहीं है पिछले साढे 4 साल में एक भी भर्ती युवाओं के लिए पूरी नहीं की गई है युवा बेरोजगार सड़कों पर धक्के खा रहा है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा वोटों की चोट इस सरकार को देगा और इस निक्कमी वर्तमान सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगा।
प्रमुख विनोद मलिक ने मीडिया से बात करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चोधरी जयन्त जी दबथवा जनपद मेरठ में एक बहुत बड़ी संयुक्त विशाल रैली समाजवादी पार्टी के साथ करने जा रहे हैं और उसमें यह जो संयुक्त रैली होगी वो सबसे पहले रैली हमारी रैली होगी जो समाजवादी पार्टी की ओर राष्ट्रीय लोकदल की ये पहली रैली हैं इसके लिए ब्लॉक स्तर पर एक मीटिंग ली गई कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग रैली स्थल पर पहुंचेंगे क्योकि यहां से नजदीक पड़ता हैं रैली स्थल ओर यहां से बसों की भी व्यवस्था की गई है ओर हमारे राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय महासचिव बालकिशोर त्यागी व पूर्व प्रमुख अनुज बालियान ने भी समीक्षा मीटिंग साथ में ली।और इस मीटिंग में यह तय किया गया कि इस ब्लॉक से सेकड़ो बसों के जाने की सँभावना बनाई गई और हम सब लोग अपनी कारो से,टैक्ट्ररो से ओर मोटर साईकिलोे से ओर जिसके पास जो साधन होगा उस साधन से रैली स्थल पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचेंगे ओर अपने नेता के हाथों को मजबूत करेंगे और 2022 का जो हमने संकल्प लिया उसको पूरा करेंगे,परिवर्तन रैली हैं ये सरकार जायेगी ओर राष्ट्रीय लोकदल की सरकार बनने जा रही प्रेदश में ओर ब्लॉक के सभी गांवों में तूफानी दौरा किया है इसके साथ ही विधानसभा के गांवो में भी जैसे कि शोरम,रसूलपुर, कल्याणपुर, दभेड़ी सहित दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा किया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में गांवो से लोग रैली स्थल पर पहुंचेंगे।इस दौरान सयंम पँवार, नियम पँवार, सतपाल प्रधान,अशोक पांचाल सहित राष्ट्रीय लोकदल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।