दरोगा पुत्रों के आतंक से घर में कैद हुई महिला

नौचंदी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, अब एसएसपी से फरियाद
मेरठ। दरोगा पुत्रों के आतंक से एक महिला अपने बच्चों के साथ घर में कैद हो गई है। इस महिला को दरोगा पुत्रों ने हथियारों के दम पर डरा और धमका रखा है। महिला का पति दुबई में नौकरी करता है। थाना पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की तो महिला एसएसपी के पास पहुंच गई।
शाइन सैयदा पत्नी कौशर अब्बास निवासी जैदी फार्म थाना नौचंदी ने बताया कि उसके पति दुबई में नौकरी करते हैं। छोटे बच्चों के साथ वह घर पर अकेली रहती है। पड़ोस में उप्र पुलिस में दरोगा हसीन रहते हैं, जिनके पुत्र हुसैन अब्बास की शादी अमरोहा में अमरीन के साथ हुई थी, उनके बीच तलाक हो गया। आरोप है कि 7 दिसंबर को हुसैन अब्बास ने अपने भाई मिन्टी अब्बास के साथ मिलकर उसके साथ झगड़ा करते हुए मारपीट की। कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ अश्लील हरकतें की। मामले की तहरीर थाना नौंचदी में दी गई। अब पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। आरोप लगाया कि 8 दिसंबर को हुसैन व मिन्टी अब्बास रिवाल्वर, तमंचा, धारदार हथियार लेकर घर में घुस गए। बच्चों और उसको जान से मारने की धमकी दी। शाइन ने बताया कि आरोपियों के पिता पुलिस में दरोगा है और उनकी पोस्टिंग मुजफ्फरनगर में है। महिला का कहना है कि वह दोनों भाइयों के आतंक से घर में कैद हो गई है। शाइन ने एसएसपी को दिए ज्ञापन में कार्रवाई व सुरक्षा की मांग की है।