पेड़ से लटका मिला युवक का शव, sucide की आशंका

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: नरसेना थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पम्प के पास बाग़ में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। पेड़ पर शव के लटके होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से उतारा। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक नरसेना थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास लोकेन्द्र चौहान के बाग़ में गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का शव पेड़ से लटका देखा। ग्रामीणों ने पेड़ से युवक का शव लटका होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। मृतक युवक की शिनाख्त नरसेना निवासी धर्मेंद्र (30) पुत्र रामकेश के रूप में हुई। ग्रामीणों के मुताबिक युवक कुछ दिन पूर्व ही जेल से रिहा होकर आया था। जाँच में पता चला कि मृतक धर्मेंद्र शराब पीने का आदी था तथा दो दिन पूर्व शराब पीने को लेकर उसका अपने परिवार वालों से विवाद हुआ था। आशंका जतायी जा रही है कि परिवारजनों से हुई कहासुनी से क्षुब्ध होकर धर्मेंद्र ने आत्महत्या की हो। पुलिस ने मृतक धर्मेंद्र के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में गहराई से छानबीन करने में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक मृतक धर्मेन्द्र शराब पीने का आदी था तथा परिवार वालों से इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मामले में छानबीन की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।