एन सी आर

श्री द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज के बैनर तले”साइबर अपराध और बचाव” जागरूकता अभियान आयोजित

UP के ग्रेटर नोएडा में दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज के बीबीए व बीसीए विभाग की विभागाध्यक्ष के नेतृत्व में भट्टा ग्राम में “साइबर अपराध और उससे बचाव” विषय पर सामाजिक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों तथा बदलते सामाजिक परिवेश के अनुरूप जागरूक करना था।

कॉलेज का यह प्रयास शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता बढ़ाने और लोगों को अपने अधिकारों के प्रयोग के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया।

कार्यक्रम की संयोजिका एवं बीसीए विभाग की विभागाध्यक्ष शशि नागर ने बढ़ते साइबर अपराधों, उनसे होने वाली हानियों तथा सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभावों के प्रति ग्रामीणों को आगाह किया।

विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष अमित नागर ने गांव में बढ़ते प्रदूषण के कारणों और उसके दुष्परिणामों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाना आज की सबसे बड़ी चुनौती है।

समाजशास्त्र विभाग के डॉ. राजीव पांडेय ने नशे की लत से समाज पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों पर प्रकाश डाला।
बीसीए विभाग की छात्रा काजल कपासिया ने बताया कि एआई के बढ़ते उपयोग ने जहाँ जीवन को सरल किया है, वहीं फेक न्यूज़, मॉर्फ्ड कंटेंट और गलत सूचना के खतरे भी बढ़े हैं, इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता और बढ़ गई है।

हिंदी विभाग की डॉ. कोकिल अग्रवाल ने बाल विवाह की रोकथाम और सही आयु में विवाह होने के लाभों को विस्तार से समझाया।
इतिहास की प्राध्यापिका डॉ. नाज़ परवीन ने कहा कि गांव के बुजुर्ग समुदाय के मार्गदर्शक होते हैं और उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सतत करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का विकास तभी संभव है जब भारत के गांव मजबूत होंगे।

महाविद्यालय की छात्रा हिमांशी ने महिला सशक्तिकरण को समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया।
छात्रा अंशिका ने कहा कि नशा मुक्त भारत ही विकसित भारत की आधारशिला बन सकता है।
छात्र बादल ने साइबर सुरक्षा को जागरूकता आधारित विषय बताया।
छात्र फैजल ने कहा कि सजगता ही साइबर अपराधों से बचाव का सबसे प्रभावी मार्ग है।

कार्यक्रम में भट्टा ग्राम के कई लोगों ने सक्रिय सहभागिता निभाई, जिनमें महावीर सूबेदार, देवेंद्र मुखिया, हरवीर सिंह, सूरजपाल, हरवीर सिंह मेजवार, रामपाल, राजवीर, यशपाल, मनोज कुमार सेजवार, मछू, मालवती, उर्मिला देवी, पूनम देवी, जगपाली देवी, सेना, बबीता देवी, देवेंद्री देवी, जयप्रकाश मुखिया, रीना, वंश चौधरी, मूर्ति देवी, धर्मवती सहित कॉलेज के विनीत कुमार, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a UP based Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button