स्पर्म की तस्करी का भंडाफोड़.. महिला डॉक्टर सहित 10 लोग अरेस्ट.

बिहार-UP सहित कई राज्यों से स्पर्म खरीदकर संतानहीन महिला को प्लांट करती थी चिकित्सक
तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद से सटे सिकंदराबाद के रेजिमेंटल बाजार स्थित यूनिवर्सल सृष्टि फर्टिलिटी सेंटर पर छापा मारकर अवैध सरोगेसी और स्पर्म तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में डॉ. नम्रता समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
🧬 DNA टेस्ट से खुली पोल..
– राजस्थान के एक कपल ने सरोगेसी के लिए ₹30–35 लाख का भुगतान किया था। बच्चा पैदा होने के बाद जब उन्होंने डीएनए टेस्ट कराया, तो पता चला कि बच्चे का उनसे कोई जैविक संबंध नहीं है।
डॉक्टर नम्रता ने पहले गड़बड़ी स्वीकार की, फिर फरार हो गईं।
✈️ तस्करी का नेटवर्क कई राज्यों तक फैला…
– विशाखापत्तनम से महिला को फ्लाइट से लाया गया था सरोगेसी के लिए।
– क्लिनिक Indian Sperm Tech नामक अनधिकृत फर्म के साथ मिलकर काम कर रहा था।
– गुजरात, मध्य प्रदेश, UP व बिहार समेत कई राज्यों से स्पर्म और एग्स की तस्करी की जा रही थी।नौजवानो से यह वीर्य ख़रीदा जा रहा था। ताकि इस स्पर्म से आसानी से बच्चा ठहराया जा सके।
🚨 पुलिस की कार्रवाई…
– क्लिनिक से दस्तावेज़, स्पर्म सैंपल और डिजिटल सबूत जब्त।फर्म के रीजनल मैनेजर समेत अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया।
#semensmuggling | semen smuggling