नम आँखों ने दोनों मासूम भाई-बहन को दी अंतिम विदाई, सुपुर्द-ए-खाक


स्थान:-मुजफ्फरनगर का गांव दधेडू खुर्द
यहाँ हादसे का शिकार बने 2 मासूमों के जनाजे पहुंचे तो हाहाकार मच गया. पिता प्रोफ़ेसर सलीम सऊदी अरब में जॉब करते है.काल का ग्रास बने दोनों बच्चे सगे भाई बहन थे. इनकी गुरुवार की सुबह दो स्कूल बसों की आमने-सामने टक्कर से हुए हादसे में मौत हो गई थी , जबकि 14 लोग घायल हुए थे । इनमें 10 बच्चे और 2 ड्राइवर, 2 कंडक्टर हैं। 6 बच्चों की हालत गंभीर है। इनमें 4 बच्चों को मेरठ रेफर कर दिया गया.
हादसा शहर कोतवाली के बुढ़ाना मोड़ के पास हुआ था.दुर्घटना में एक स्कूल बस लगभग पूरी ही क्षतिग्रस्त हो गई।दुर्घटना में एक स्कूल बस लगभग पूरी ही क्षतिग्रस्त हो गई।आपस में टकराने वाली दो स्कूल बसों में से एक बस जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की है, जबकि दूसरी बस रविन्द्र नाथ टैगोर पब्लिक स्कूल की है। दोनों बस घरो से बच्चों को लेकर स्कूल जा रहीं थी. टक्कर इतनी तेज थी कि एक बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसकी छत उड़ गई। अगला हिस्सा पिचक गया। वहीं, दूसरी बस की साइड भी बुरी तरह से टूट गई।घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। उन्होंने बस में फंसे घायल बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश की। एक बस इस कदर पिचक गई थी कि उसमें फंसे बच्चों को बाहर निकालने में बहुत मुश्किल हुई।सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तुरंत दोनों बस के घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। 4 घायलों को हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं, 10 घायलों का इलाज मुजफ्फरनगर में ईवान हॉस्पिटल में चल रहा है।
दुर्घटना में घायल बच्चों को तत्काल अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया।दुर्घटना में घायल बच्चों को तत्काल अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया। दोपहर के समय
जीडी गोयनका स्कूल में पढ़ने वाले भाई-बहन की मौत से गांव में मातम छा गया. जीडी गोयनका के छात्र अक्षित मलिक, दक्षित मलिक व तोसीफ का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी अभिषेक यादव ईवान हॉस्पिटल पहुंचे। इधर गांव में दोनों बच्चो के शव सुपुर्द ए ख़ाक कर दिए गये.