खेल

क्रिकेट व कुश्ती प्रतियोगिता में मेरठ का दबदबा

47वीं उप्र पावर सैक्टर अंर्तपरियोजना/डिस्काम, क्रिकेट, पावर लिफ्टिंग व कुश्ती प्रतियोगिता आरम्भ

मेरठ। प्रबंध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में सोमवार को 47वीं उत्तर प्रदेश पावर सैक्टर अंर्तपरियोजना/डिस्कॉम, क्रिकेट, पावर लिफ्टिंग व कुश्ती प्रतियोगिता आरम्भ हुई।

 

निदेशक (कार्मिक प्रबंधन एवं वाणिज्य) आईपी सिंह ने विक्टोरिया पार्क में प्रतियोगिता की घोषणा एवं ध्वजारोहण कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. को मेजबानी करने का सुअवसर मिला है ये गर्व की बात है। इससे पूर्व एकेआत्रेय मुख्य अभियंता (वाणिज्य) एवं अर्जुन अवार्डी अलका तोमर मुख्य क्रीड़ा अधिकारी ने लखनऊ मुख्यालय से आए आॅब्जर्वर विनय कुमार तथा सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एलके गुप्ता निदेशक (वित्त) सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहें। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पावर सैक्टर की मेरठ, आगरा, लखनऊ, केस्को, वाराणसी, ओबरा, हरदुआगंज एवं अनपरा आदि अंर्तपरियोजना/डिस्काम की टीमों के लगभग 330 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
मेरठ ने 83 रनों से जीता मैच
क्रिकेट में पहले दिन 5 मैच खेले गये। प्रथम मैच भामाशाह मैदान पर पश्चिमांचल बनाम अनपरा के मध्य मैच हुआ। आईपी सिंह निदेशक (कार्मिक प्रबंधन एवं वाणिज्य) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस उछालकर मैच प्रारम्भ किया, जिसमें अनपरा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। मेरठ ने 181 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन, अनपरा 98 पर सिमट गयी। मेरठ के लिए दीपांशु सहाय ने 49, मनीष ने 36 रनों का योगदान दिया। अनपरा के लिए अमरदीप ने 51 रन बनाए। मेरठ के लिए अमीत ने 4 विकेट लिए। मेरठ ने 83 रनों से मैच जीता। दूसरा मैच पूर्वांचल बनाम मध्यांचल के बीच हुआ, जिसे मध्यांचल ने 9 विकेट से जीता। पूर्वाचल के लिए बीके सिंह ने 31 रन बनाए। मध्यांचल के लिए कप्तान हिमांशू में 52 बनाए और विकास और प्रदीप ने 4-4 विकेट लिए।
कुश्ती प्रतियोगिता में रहा मेरठ का जलवा
कुश्ती प्रतियोगिता में विभिन्न किलोग्राम वर्ग में निम्नलिखित क्षेत्रों के पहलवानों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 57 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान बिजेंद्र सिंह मेरठ, द्वितीय स्थान पर सुनील कुमार ओबरा तथा तृतीय स्थान गंगा सागर वाराणसी ने प्राप्त किया। 61 किलो भार वर्ग में देवेंद्र त्यागी मेरठ प्रथम स्थान, सुरेंद्र प्रसाद ओबरा द्वितीय तथा राजकुमार अनपरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 85 किलो भार वर्ग में राजन तोमर प्रथम स्थान मेरठ, सुनील कुमार ओबरा द्वितीय स्थान तथा सियाराम हरद्ववागंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 70 किलो भार वर्ग में शिवधनी ओबरा प्रथम स्थान मेरठ, धर्मेन्द्र मेरठ द्वितीय स्थान तथा पंकज सिंह अनपरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 74 किलो भार वर्ग में संजय कुमार मेरठ प्रथम स्थान, संदीप रमन अनपरा द्वितीय स्थान तथा विनोद कुमार सिंह ओबरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 79 किलो भार वर्ग में पवन कुमार अनपरा प्रथम स्थान, अवधेश कुमार ओबरा द्वितीय स्थान तथा अमित कुमार मेरठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 86 किलो भार वर्ग में श्री बालेन्द्र चैधरी प्रथम स्थान मेरठ, श्री सोनू राम अनपरा द्वितीय स्थान तथा श्री जितेन्द्र कुमार अनपरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 92 किलो भार वर्ग में श्री अर्जुन यादव प्रथम स्थान वाराणसी, श्री अजय कुमार मेरठ द्वितीय स्थान तथा श्री कमलेश कुमार ओबरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 97 किलो भार वर्ग में श्री अमित कुमार प्रथम स्थान मेरठ, श्री ऋषिकेश ओबरा द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा 125 किलो भार वर्ग में श्री जतन सिंह प्रथम स्थान मेरठ,  महेन्द्र यादव अनपरा द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button