एसएम डिग्री कॉलेज में स्पोर्ट्स वीक के तहत विभिन्न प्रतियोगिता हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर के पुरकाजी बाईपास स्थित एसएम डिग्री कॉलेज में स्पोर्ट्स वीक के अंतर्गत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया
जिसमें एयरगन निशानेबाजी प्रतियोगिता, 10 मीटर ऊंची कूद, लंबी कूद, कुश्ती तथा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैचों का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के सचिव सलमान सईद एवम अध्यक्ष शाहनवाज कुरैशी के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।जिसमें बीए बीकॉम की समस्त छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।जिसमें मालती व आफरीन ने निशानेबाजी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मधु, पिंकी व निशा संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर एवम तृतीय स्थान पर नशरा खानम, मोनिका,साक्षी आदि रहे। ऊंची कूद में अंजू प्रथम तथा स्वाति व परमिता संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैचों में पुरुष वर्ग के अंतर्गत ब्रेव व टारगेट ग्रुप में ब्रेव ग्रुप पीस ग्रुप व क्रेज ग्रुप में पीस ग्रुप तथा होप ग्रुप व पैंथर ग्रुप में होप ग्रुप विजेता रहे।
खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार के कुशल नेतृत्व में सभी स्टाफ सदस्य डॉ. सिराजुद्दीन कुरेशी, डॉ.जिया रहमान, अजय कुमार शिवांक शर्मा तथा कु. मोनी पाल ने अपना सहयोग दिया।