जनपद स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन,बीएसए ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर के स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपद स्तरीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का दूसरे दिन समापन हो गया। यहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
यहां कबड्डी में बुढ़ाना को प्रथम, चरथावल को द्वितीय स्थान मिला। बालिका वर्ग में बुढ़ाना प्रथम व मोरना द्वितीय रहे। रिले दौड़ में कैड़ी, विज्ञाना, मोरना व खतौली को विजयी घोषित किया गया। प्राथमिक स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में चरथावल व पुरकाजी विजयी घोषित किये गये। खो-खो में चरथावल, पुरकाजी, बघरा, खतौली व सदर को विजयी घोषित किया गया। 400 मीटर दौड़ में आशीष मोरना व मोईन बुढ़ाना क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहे।
कबड्डी में प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय बुच्चा बस्ती को द्वितीय स्थान मिला। बालिका वर्ग में मोरना की रुपाली व शाहपुर की प्रिंसी को विजयी घोषित किया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी भारत भूषण त्यागी, अजय कुमार, ध्यान चंद, अमरवीर सिंह, पंकज अग्रवाल, अनिल चौहान, प्रमोद शर्मा, सुनील डबराल, ज्योति प्रसाद तिवारी, किरण यादव, कमलेश बाबू, जिला व्यायाम शिक्षक राकेश राठी, प्रवीण कुमार, विवेक यादव, सुभाष कुमार, अरविन्द शर्मा, रईसुद्दीन राणा, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के नगराध्यक्ष अरशद अली, सुकेश कुमार, श्याम सिंह, सुमित कुमार, सर्वेश, मांगेराम, अंजना कुशवाह, विपिन कुमार, ताजीम अली व नेहा आदि का योगदान रहा। संचालन सोविन्द्र कुमार ने किया।