कबड्डी प्रतियोगिता में 20 स्कूलों के बाल पहलवानों ने किया प्रतिभा प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर/मीरापुर। सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता सहोदय स्कूल कांपलेक्स मुजफ्फरनगर के अंतर्गत संपन्न हुई तथा इसका आयोजन सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में पूर्ण हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी गौरव त्यागी के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पूजा अर्चना के साथ हुआ कार्यक्रम में 20 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। जिनमें इंद्रप्रस्थ स्कूल ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल कस्तूरी देवी स्कूल सिल्वर ओक स्कूल हेरिटेज पब्लिक स्कूल रेड रोज सूर्यदेव गोल्डन हार्ट मूनलाइट न्यू वेल्किन तथा शिखर शिक्षा सदन प्रमुख रहे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में लगभग 10 से 15 के बीच मैच रहे विद्यालय प्रधानाचार्य सजी वर्गिस ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा की खेल विद्यार्थी जीवन का प्रमुख हिस्सा है और खेल के माध्यम से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है विद्यालय डायरेक्टर विशाल जैन ने भी सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया सभी टीमों ने बहुत संघर्ष किया। अंततः सेमीफाइनल में शिखर शिक्षा सदन तथा इंद्रप्रस्थ का मैच हुआ तथा दूसरा सेमीफाइनल मूनलाइट और स्काईलैंड के बीच रहा इसमें पहले सेमीफाइनल में शिखर शिक्षा सदन विजय रहा तथा दूसरे सेमीफाइनल में स्काईलैंड विजेता रहा फाइनल मैच शिखर शिक्षा सदन तथा स्काईलैंड के बीच हुआ जिसमें अंत तक दोनों टीमों को संघर्ष करते देखा गया। स्काईलैंड टीम ने विजय की पटकथा लिखते हुए इतिहास रच दिया और शेखर शिक्षा सदन उपविजेता रही कार्यक्रम में रैफरी की भूमिका में यशपाल चौधरी तथा विदुर शर्मा (कबड्डी एसोसिएशन मेरठ) रहे कार्यक्रम में अनिल आर्य प्रेसिडेंट इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन तथा शिव कुमार (सचिव सहोदय स्कूल कॉन्प्लेक्स) व संदीप मलिक सचिव आई एस ए और रुहामा अहमद प्रेसिडेंट सहोदय स्कूल कांपलेक्स का विशेष ध्यान व सहयोग रहा संपूर्ण प्रतियोगिता सहोदय कांपलेक्स के अंतर्गत संपन्न हुई कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि गौरव त्यागी ने विद्यालय प्रधानाचार्य के साथ मिलकर ट्रॉफी व प्रमाण पत्र वितरित किए बेस्ट रेडर तथा बेस्ट डिफेंडर भी प्रतियोगिता मैं चुने गए। कार्यक्रम में कमेंट्री की भूमिका में राजपाल आर्य तथा कृति शर्मा रहे। विद्यालय पीटीआई शिव कुमार तथा हरीश सैनी का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा इस अवसर पर जोगिंदर नागर, दीपक गुप्ता, प्रांजल, मीनू ,तनु ,अलीशा, रोहिणी, मेघा,मीना और गौरव धीमान उपस्थित रहे ।संपूर्ण सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल की पूरी टीम ने पूरी लगन व मेहनत के साथ कार्यक्रम को संपन्न कराया विद्यालय प्रधानाचार्य ने पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।