खेल

विश्व दिव्यांगजन दिवस पर क्रीडा प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा के स्कूलों के नन्हे मुन्नों ने दिखाया दमखम

दिव्यांग बच्चो में प्रतिभा की कमी नही, प्रोत्साहन की जरूरत: राजीव


मुजफ्फरनगर
। विश्व दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांग बच्चो के बीच विभिन्न प्रकार की क्रीडा प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रागंण में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डा. राजीव कुमार, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान, नगर शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रकाश तिवारी द्वारा माँ
सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
डॉ. राजीव कुमार ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चो को सहानुभूति की नही अपितु प्रेरणा व सहयोग की आवश्यकता है। इन बच्चो को अभिभावक विद्यालयों मे दाखिला करा कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में अपना सहयोग प्रदान करे। दिव्यांग बच्चो के बीच हुई विभिन्न प्रतियोगिताओ मे निम्नलिखित प्रतिभागी विजेता रहे। मानसिक दिव्यांग बच्चों की जूनियर वर्ग की 50 मीटर दौड मे विनय कुमार (मोरना) ने प्रथम, अर्पण (शाहपुर) ने द्वितीय, विवेक (चरथावल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं की 50 मीटर दौड मे बुशरा (शाहपुर) ने प्रथम, जानिश्ता ने द्वितीय, अलीना (नगर क्षेत्र सदर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । मूक बधिर बालको की म्यूजिकल कुर्सी दौड प्रतियोगिता मे मन्नू (बघरा) ने प्रथम, नवनीत (सदर) ने द्वितीय, तथा अर्पण (शाहपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मूक बधिर बालिकाओ की म्यूजिकल कुर्सी दौड प्रतियोगिता मे नैना
(सदर) ने प्रथम, लक्ष्मी (सदर) ने द्वितीय, तथा आलिया (नगर क्षेत्र सदर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दृष्टिहीन बच्चो की छू कर पहचानो प्रतियोगिता में किटटू (मोरना) ने प्रथम, अपेक्षा (बघरा) ने द्वितीय तथा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता मे जीशान (सदर) ने प्रथम, किरन (बुढाना) ने द्वितीय ने तथा दिव्या (चरथावल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुलेख प्रतियोगिता मे वंशिका (सदर) ने प्रथम, बुलबुल (सदर) ने द्वितीय तथा प्रिन्स (जानसठ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दृष्टिहीन बच्चो की गायन प्रतियोगिता मे किटटू (मोरना) अर्शी (सदर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सभी /विभिन्न ब्लाको के लगभग 200 विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चो ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का समापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला द्वारा बच्चो को पुरस्कार वितरण कर किया गया। शुभम शुक्ला द्वारा अपने सम्बोधन में बच्चों के अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को समान रूप से पर्याप्त अवसर देना चाहिए जिससे कि वे भी सामान्य बच्चों की तरह जीवन जी सके। उन्होनें विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों को उपलब्ध करायी जा रही योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक सुशील कुमार द्वारा किया गया । विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों हेतु प्रतियोगिता के शानदार आयोजन, संचालन एवं सकुशल सम्पन्न कराने पर डॉ. राजीव कुमार व BSA शुभम शुक्ला द्वारा जिला समन्वयक सुशील कुमार को पगड़ी पहनाकर बधाई दी गई। कार्यक्रम में कार्यक्रम को सफल बनाने में नीना त्यागी, आयुषी अग्रवाल व सभी ब्लाको में कार्यरत विशेष शिक्षक संजीव कुमार, आदित्य प्रकाश, रेनू, धर्मेन्द्र स्वरूप जैन, पूनम, अंनगपाल, रामनिवास, इरशाद, राहित शर्मा, प्रमिता, धर्मेन्द्र आदि का योगदान रहा।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button