एक गांव एक गेम मिशन: शीतलहर के बीच सांझक में हुई प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया उत्साह
मुजफ्फरनगर। शीतलहर के बीच फेडरेशन ऑफ मुस्लिम जाट एसोसिएशन व एम०आर०डी०पब्लिक स्कूल के सोजन्य से आज एक गाँव एक गेम मिशन के तहत गाँव साँझक मे 200/400 मीटर महिला व पुरुष वर्ग रेस ट्रायल सम्पन्न हुआ। खिलाड़ियों को रेस के लिए फेडरेशन अध्यक्ष आशु चौधरी, ग्राम प्रधान लुकमान चौधरी फेडरेशन महासचिव कारी साबिर, अताउरर्हमान अजमली, तहसीन अली असारवी, साजिद चौधरी युवा एकता समिति जिला अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखा कर शुरू कराया।
बालिका वर्ग में कम्पोजिट स्कूल साझक की बालिका सुम्बुल ने प्रथम स्थान, मुस्कान ने दूसरा स्थान सोफिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड बालक वर्ग में तौहीद ने प्रथम स्थान, सरीन ने द्वितीय स्थान व फैसल ने तृतीय स्थान हासिल किया है। 200 मीटर दौड में मौ० रईस ने प्रथम, मौनिस ने द्वितीय व अजहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को ट्रेकसूट ओर मैडल देकर किया सम्मानित।मुख्य अतिथि के रूप में तहसीन अली असारवी, काजी अब्दुल बासित, शाह जबी एडवोकेट, डॉक्टर अयाजुदीन हाशमी, चौधरी इरफ़ान फेडरेशन उप कोषाध्यक्ष (असारा) गुफरान चौधरी, साबिर चौधरी, वसीम चौधरी कबीरपुर आदि ने शिरकत की। सभी मेहमानों ने सभी बालक-बालिकाओ को मुबारकबाद पेश की। हकीमअताउर्रहमान अजमली, हकीम कामिल कुरेशी, चौधरी मौ0तनसीर, तालिब चौधरी ने मेहमानों का स्वागत किया।