स्पोर्ट्स स्टेडियम में डिस्ट्रिक्ट टीचर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का हुआ आयोजन
चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को टीचर्स बैडमिंटन क्लब मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट टीचर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का आयोजन हुआ। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग के महिला-पुरूष शिक्षकों ने बैडमिंटन कोर्ट पर अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता शिक्षकों को अतिथियों ने मेडल देकर सम्मानित किया।
डिस्ट्रिक टीचर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान और सदर एसडीएम परमानंद झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसक बाद बैडमिनटन प्रतियोगिता शुरू कराई गई। इसमें 30 से 35, 35 से 40, 40 से 45, 45 से 50, 50 से 55, 55 से 60 आयुवर्ग के महिला एवं पुरुष शिक्षकों ने प्रतिभागियों कर सिंगल्स और डबल्स प्रतिस्पर्धा में पसीना बहाया। प्रतियोगिता आयोजन समिति के पदाधिकारी कपिल तोमर और मोनिका राठी ने संयुक्त रूप से बताया कि महिला वर्ग से 14 टीम, पुरूष सिंगल और डबल में 31 टीम और मिक्स डब्ल में चार टीमों ने भाग लिया। अंडर 30 पुरुष सिंगल में अमन सैनी, अंडर 30 महिला में साक्षी, 35 से 40 महिला सिंगल में ज्योति, 30 से 35 पुरूष सिंगल में तरुण, 40 से 45 महिला में सीमा, 40 से 45 पुरूष में लोकेश, 45 से 50 पुरूष वर्ग में अमरीश, पुरूष डबल में विनीत और अर्पित की जोड़ी विजेता बनी। सभी खिलाड़ियों को ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी ने अंत में सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अमित सहरावत, विनीत कुमार, अनिल कुमार,pspa जिलाध्यक्ष कपिल तोमर, महकार तोमर, शामली जिलाध्यक्ष गौरव कुमार,सर्वेश, मोनिका राठी, राखी चौधरी, सीमा सिंह आदि मौजूद रहे।