खेल

मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता: मण्डलीय चैम्पियनशिप पर मुज़फ्फरनगर का कब्जा

मुजफ्फरनगर । बेसिक शिक्षा विभाग की मण्डल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामली व सहारनपुर की टीमो को पछाड़ते हुए मुजफ्फरनगर की बाल प्रतिभाओ ने चैम्पियन शिप अपने नाम कर ली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि AD बेसिक योगराज सिंह रहे। मण्डल स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त टीमों व खिलाडियों कों पुरस्कृत किया गया।जनपद के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट स्टेडियम में मण्डलीय खेलों का आगाज़ विधिवत् रूप से AD बेसिक योगराज सिंह ने किया। यह आगाज़ आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारों को उडाकर किया। उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और तीनों जनपदों से आयी सभी टीमों को शपथ दिलाई। उन्होंने बच्चों द्वारा किए गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पढाई में यदि सफलता पानी है तो खेल से ही मानसिक व शारीरिक विकास सम्भव है। उन्होने कहा कि बच्चे खेलकूद भावना के साथ हार व जीत से सीख लें। उनके द्वारा विभिन्न खेल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को पुरस्कृत भी किया।

 

AD बेसिक योगराज सिंह ने बताया कि मण्डल के लिए खुशी की बात है कि आज तीनो जनपदों से आये बच्चों ने स्टेडियम में बहुत उम्दा प्रर्दान किया तथा सभी बच्चों में विजेता बनने की अलग ही उमंग थी। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में टीम आईटम, एथलीट आईटम, पीटी व योग में बेहतर प्रदर्शन किया। सहारनपुर जनपद के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किये वही दूसरी ओर जनपद शामली द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। देर शाम तक चले खेल आयोजन में सभी टीमों ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में हार-जीत के लिए कडा मुकाबला होता रहा और बेहतर खेल मुकाबले देखने को मिले।देर सायं तक घोषित परिणामों में रिले दौड, तशतरी फेंक, गोला फेंक, वालीबाल, 50 मीटर, 100 मी0, 200 मी0, बैडमिण्टन सहित खो-खो व विभिन्न भार वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता हुई।गोला फेंक बालक मे शामली प्रथम, मुजफ्फरनगर द्वितीय, चक्का फेंक बालक वर्ग में सहारनपुर प्रथम, मुजफ्फरनगर द्वितीय, चक्का फेंक बालिका वर्ग में मुजफ्फरनगर प्रथम, शामली द्वितीय, 200 मीटर दौड में बालक में शामली प्रथम, मुजफ्फरनगर द्वितीय, बालिका में सहारनपुर प्रथम, मुजफ्फरनगर द्वितीय, 400 मीटर दौड में बालक में शामली प्रथम, मुजफ्फरनगर द्वितीय, बालिका में मुजफ्फरनगर प्रथम, शामली द्वितीय, 600 मीटर दौड में बालक में मुजफ्फरनगर प्रथम, सहारनपुर द्वितीय, बालिका में मुजफ्फरनगर प्रथम, सहारनपुर द्वितीय खो-खो प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में में शामली प्रथम, मुजफ्फरनगर द्वितीय, बालिका वर्ग में मुजफ्फरनगर प्रथम, सहारनपुर द्वितीय रहा। वही मण्डलीय चैम्पियन शिप  पर जनपद मुजफ्फरनगर ने कब्जा किया।

यहाँ BSA माया राम, BSA शामली गीता वर्मा, BSA सहारनपुर अम्बरीश कुमार, व्यायाम शिक्षक राकेश राठी मुजफ्फरनगर, सचिन चौहान शामली, सुनील वर्मा सहारनपुर,खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेशर्मा, जितेन्द्र कुमार, सविता डबराल, नीलम तोमर, सुरेश कुमार त्यागी, पवन कुमार भाटी, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष संजीव बालियान, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष बालेन्द्र कुमार, राम रतन, शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष अरविन्द मलिक, रोहित, उर्दू टीचर वैलफेयर एसोसिएशन के सूबाई नायब सदर रईसुद्दीन राणा, जूनियर शिक्षक संघ नगर अध्यक्ष अरशद अली, प्रवीण कुमार, विवेक कुमार, सुकेश कुमार, सरफराज आलम, अनुराधा वर्मा, सुभाष चन्द्र, बलेराम, सुभाचन्द, महासंघ बघरा ब्लॉक् अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार, पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष अमित तोमर, डाक्टर फर्रुख हसन, राज्य शिक्षक पुरुस्कार अवार्डी व तितावी के प्रिंसिपल अखलाक अहमद, कलीम त्यागी, शामली PSPA अध्यक्ष गौरव कुमार,मीरा शर्मा, SRG विनीत पंवार, महासंघ उपाध्यक्ष संजीव कुमार आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन शोविन्द्र द्वारा किया।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button