राजनीति
कैंट विधानसभा के BSP प्रत्याशी अमित शर्मा ने किया नामांकन

मेरठ कैंट से बसपा विधानसभा प्रत्याशी अमित शर्मा ने अपने बड़े भाई ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन यूनियन के अध्यक्ष गौरव शर्मा व पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील जाटव, वरिष्ठ बसपा नेता शाहजंहा सैफी व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के पश्चात उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि 2022 में बहुमत से बसपा की सरकार बनने जा रही है।वह जीतते हैं तो कैंट विधानसभा क्षेत्र की उन्नति एवं विकास के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे। कैंट क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग, शुद्ध पेयजल की इत्यादि है, जिनका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। महिलाओं, व्यापारियों व पूरे क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता होगी।