अपराध

बुलंदशहर अपराध डायरी-स्क्रैप व्यापारी ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

बुलंदशहर (शब्बीर अहमद सैफी): सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित गुलावठी रोड फ्लाईओवर के पास कबाड़े का काम करने वाले युवक ने अपनी ही दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक गौतमबुद्धनगर के गांव छोलस निवासी जिया सुल्तान (32) पुत्र रज्जाक की शादी सिकन्द्राबाद निवासी युवती से हुई थी। जिया सुल्तान अपनी ससुराल में रहकर ही कबाड़े की दुकान करता था। शुक्रवार को जिया सुल्तान ने अपनी दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पत्नी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक जिया सुल्तान नशे का आदि था तथा आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता रहता था। प्रथमदृष्टया गृह कलेश के चलते युवक द्वारा अपनी दुकान में आत्महत्या किया जाना प्रतीत होता है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में बारीकी से छानबीन की जा रही है।

हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

बुलंदशहर (शब्बीर अहमद सैफी): सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के एनएच-91 पर अंडरपास के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आरोपी चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गयी है।
जानकारी के मुताबिक सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के औधोगिक क्षेत्र में एनएच-91 पर बने अंडरपास के समीप तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन में बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की शिनाख्त उसकी जेब में मिले कागजातों के आधार पर बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव चित्सौना अल्लीपुर निवासी मनीष के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार हादसा युवक द्वारा हाइवे से सर्विस रोड पर आने के दौरान बाइक फिसलने के कारण हुई है। मृतक युवक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है। युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक हादसे की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
एटीएम बदलकर उड़ाए 30 हजार रूपये

बुलंदशहर (शब्बीर अहमद सैफी): स्याना कोतवाली क्षेत्र स्थित एक एटीएम पर पैसे निकलने आये ग्रामीण का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रूपये निकालने का मामला सामने आया है। धांधली का पता तब चला जब ग्रामीण को घर पहुँचने पर उसके मोबाईल पर पैसे निकालने का मैसेज आया। ग्रामीण ने आनन्-फानन में बैंक आकर जानकारी की तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर आरोपियों की तलाश जारी कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को गांव निवासी मोहरपाल सिंह अपनी पत्नी का एटीएम कार्ड लेकर उज्जीवन बैंक के एटीएम पर रूपये निकालने आये थे। जहाँ घात लगाए युवको ने चुपके से मोहरपाल सिंह का एटीएम बदल दिया। आरोपियों ने एटीएम कार्ड बदल कर कस्बे में स्थित यस बैंक के एटीएम से 25 हजार रूपये तथा दूसरी जगह से 5600 रूपये निकाल लिये। मौहरपाल सिंह की ठगी का पता तब चला जब उसने अपने घर पहुंचकर मोबाईल में एटीएम से रूपये निकलने का मैसेज देखा। मैसेज देखकर मोहरपाल सिंह आनन-फानन में बैंक पहुंचे तथा जानकारी की तो उन्हें एटीएम द्वारा रूपये निकलने की बात पता चली। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो एटीएम कार्ड बदलने की गुत्थी सुलझी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ़्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button