लाइफस्टाइल

मॉडलिंग शो में परिया बनकर रैम्प पर उतरी मॉडल्स


मुजफ्फरनगर के लिंक रोड स्थित एक फॉर्म हाउस में व्योरा ग्रुप द्वारा मॉडलिंग शो आयोजित किया गया। जिसमें दूर दराज से आए हुए मॉडल्स ने रैंप पर अपने जादू बिखेरे, कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी मनीष चौधरी व दिल्ली से पधारी मिसेस गीता शर्मा ओनर ऑफ आर एस प्रोडक्शन हाउस द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया गया।

शो मे विकलांग बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,जिसमें उन सभी की प्रस्तुति सराहनीय रही तथा विकलांग बच्चों द्वारा अपने डांस से सभी के मन को मोह लिया व प्रत्येक दर्शक उनके नृत्य पर ताली बजाकर उनका मनोबल बढ़ा रहा था। कार्यक्रम में बाहर से आए डिजाइनर हर्षित सोलंकी के द्वारा कार्यक्रम की ग्रैंड ओपनिंग की गई।

 

जिसमें ऋषभ द्वारा हॉरर एक्ट व हिमानी भारद्वाज तथा अर्चना साड़ी द्वारा अपने प्रोडक्ट को लॉन्च किया गया। कार्यक्रम को तीन हिस्सों में बांटा गया जिसमें बच्चों की एंट्री मिस्टर एंड मिस एंट्री तथा मिसेस का शो प्रस्तुत किया गया। विजेता के रूप में किड्स एंट्री में रूद्र और मन्नत,मिस्टर और मिस एंट्री में मनुषी और दीपक तथा मिसिस एंट्री में रिशु जैन ने विजेता के रूप में ट्रॉफी हासिल की।जिसका जजमेंट मिसिस गीता शर्मा ,मिस्टर सार्थक चौधरी, मिस्टर अर्जुन मलिक, मिसिस अभिलाष कपूर ,मिस्टर मोहन अरोरा ,मिसिस राकेश शर्मा द्वारा किया गया। व्योरा ग्रुप की डायरेक्टर स्नेहा गर्ग के द्वारा प्रत्येक प्रतिभागी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

स्नेहा गर्ग द्वारा बताया गया कि हमारा यह प्रथम फैशन शो है जिसमें हमने नगर तथा नगर से बाहर के बहुत से प्रतिभागियों को सम्मिलित होने का मौका दिया तथा प्रतिभागियों द्वारा अपनी कला को नगर में बाहर से आए जजों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया तथा यह शो बिल्कुल पारदर्शिता के साथ प्रत्येक प्रतिभागी को अनुभवी जजों के द्वारा जज करके विनर घोषित किया गया। आने वाले समय में व्योरा ग्रुप के द्वारा समय-समय पर ऐसे ऐसे शो आयोजित किए जाएंगे तथा जो भी प्रतिभागी अपनी कला को समाज के सम्मुख प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं उनको इस मंच पर अपनी कला प्रस्तुत करने का मौका प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष चावला सचिन मल्होत्रा आदित्य श्रेया आदि का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button