महिलाओं में अक्सर होता है स्तन व गर्भाश्य कैंसर: डा. उषा

-मेरठ में शुरू हुई तीन दिवसीसय 33वीं एनूवेल यूपी सीओजी कांफ्रेंस
मेरठ। ओबीएस एंड गायनी सोसाइटी के तत्वावधान में मेरठ के हारमनी होटल में तीन दिवसीसय 33वीं एनूवेल यूपी सीओजी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। यूपी चैप्टर यूपी सीओजी में प्रदेश भर के स्त्री रोग विशेषज्ञ महिलाओं के उपचार में होने वाली नयी तकनीक को जूनियर चिकित्सकों का मार्गदर्शन कर करेंगे।
कार्यक्रम की आर्गनाइजिग चेयरमैन डा. उषा शर्मा, आर्गनाइजर सेकेट्री डा. भाारती माहेश्वरी और कोआर्गनाइजर सक्रेटरी डा. प्रियंका गर्ग ने संयुक्त रूप से मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन चलने वाली कांफ्रेस में प्रदेश भर से 400 महिला चिकित्स हिस्सा ले रही है। कांफ्रेस में बांझपन, सुरक्षित गर्भपात, गर्भवती होने पर महिलाओं को आने वाली परेशानी से बचाने के लिए कौन-कौन सी नयी तकनीक विकसित हुई है, उसके बारे में जानकारी दी जााएगी। उन्होंने बताया कांफ्रेस का मकसद मातृ मृत्युदर में कमी लाना है। वर्ममान में देश की मातृ 112 है। उन्होंने बताया जूनियर चिकित्सक काफी चीजों से अनभिज्ञ होते है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. शांति कुमारी, डा. विमलेश शर्मा, डा. लतिका अग्रवाल, डा. जयदीप टांक, डा. कीर्ति दूबे, डा. नरेन्द्र मल्होत्रा, डा. मोनिका सिंह आदि जूनियर चिकित्सकों को नयी नयी तकनीक की जानकारी देंगे। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नरेन्द्र मल्होत्रा ने बताया महिलाओं को स्तन कैंसर, गर्भाश्य कैंसर अक्सर होता है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही भारी पड़ सकती है। उन्होंने बताया अगर स्तन में गांठे है तो तत्काल चिकित्सक से परार्मश ले।