बॉडी मूव मूवमेंट आर्ट पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में फिटनेस बॉडी मूव मूवमेंट्स कला पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक शारीरिक शिक्षा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मंजू अधिकारी ने कार्यशाला का उद्घाटन किया।
फिटनेस विशेषज्ञ शिवांगी सिंह ने कार्यशाला में बॉडी मूव मूवमेंट आर्ट पर सभी को तकनीकी ज्ञान दिया। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा. संदीप कुमार और शिक्षा विभागाध्यक्ष डा. अनोज राज ने कुलपति मेजर जनरल डा. जीके थपलियाल और प्रशिक्षक शिवांगी सिंह को पौधा देकर स्वागत किया। कुलपति डा. जीके थपलियाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में फिटनेस के प्रति जागरूकता आती है और बॉडी मूवमेंट से होने वाले लाभ से अवगत होते है।
शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा. संदीप कुमार ने कार्यशाला के आयोजन के विषय एवं इसके उद्देश्यों पर चर्चा की। उन्होंने महामारी के दौरान और दैनिक जीवन में शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में भी सभी का ज्ञान वर्धन किया। प्रशिक्षक शिवानी सिंह ने संगीत पर कुछ विभिन्न प्रकार के मूवमेंट्स और शरीर के क्षणों के साथ-साथ जुंबा और एरोबिक्स करने के निर्देश देकर कार्यशाला की शुरूआत की। सभी ने उत्साह और रुचि के साथ उसका अनुसरण किया। व्यायाम वार्म अप के साथ शुरू हुआ और फिर धीरे-धीरे जोरदार एक्सरसाइज तक चला गया। कार्यशाला में शिक्षा संकाय, फाइन आर्ट्स, और फिजियोथेरेपी कॉलिज के लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया। फैकल्टी मेंबर्स भी कार्यशाला में शामिल हुए और इसका पूरा फायदा उठाया। कार्यशाला के अंत में डॉ मंजू अधिकारी ने सभी को धन्यवाद दिया।




