सात दिवसीय शिविर में छात्राओं ने लोगों को किया जागरूक

मेरठ। तिरुपति बालाजी कन्या महाविद्यालय खजूरी की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों का सात दिवसीय शिविर में पांचवे दिन स्वयं सेविकाओं ने द्वारिका धाम से लेकर किठौर बस अड्डा, बाल्मीकी बस्ती तक जागरूकता रैली निकाली। जिसका शुभारम्भ अमित मोहन गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया।
स्वयं सेविकाओं ने हाथ में दफ्ती लेकर स्वयं सेविकाओं ने बेटी पढ़ाओ, वन संरक्षण, विदेशी सामान का बहिष्कार, पर्यावरण जागरूकता, गंगा को मैली ना होने दें, जल की एक-एक बूंद की कीमत समझो, लिखे स्लोगन लेकर तपती धूप लोगों को जागरूक किया। शिविर में चौपाल का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं सेविकाओं ने बिना नाम लिखे पर्ची पर अपनी परेशानी लिखी। डॉ. भावना शर्मा ने बताया, गुरुवार को इन पर्चियों से समस्याएं निकालकर उनका समाधान स्वयं सेविकाओं के साथ साझा किया जायेगा। शिविर में डॉ. रश्मि, स्मिता राय का सहयोग प्रशंसनीय रहा। इनके अलावा किरण, सिमरन, शैली, गुलफसा, गीता, दरक्षा, अंशिका, नेहा, तनु, गुल फरोज, शगुफ्ता का सहयोग रहा।