मस्जिद की माइक परमीशन से जुड़ा फ़र्ज़ी मेसेज वायरल करने पर 2 गिरफ़्तार

बिजनौर जिले के तहसील धामपुर के शेरकोट थाना पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर एक मैसेज के जरिए भ्रामक व आपत्तिजनक प्रचार करने और धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मैसेज के द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवाने के विरोध में सरकार के खिलाफ कुछ बातें लिखी गई थी।
पुलिस के मुताबिक शेरकोट के मोहल्ले से शेखान निवासी नौशाद पुत्र अब्दुल रशीद ने सोमवार को एक तहरीर दी थी। जिसमें आरोप लगाया कि शेरकोट निवासी दो लोग एक व्हाट्सएप ग्रुप पर भ्रामक वह आपत्तिजनक मैसेज वायरल कर रहे हैं। जिसमें संप्रदाय विशेष के लाउडस्पीकर हटाने को लेकर मैसेज किया गया था। साथ ही प्रदेश सरकार को संप्रदाय विशेष का विरोधी बताते हुए इस मैसेज को अधिक से अधिक फैलाने की अपील भी की गई थी।
इस मामले में पुलिस ने शेरकोट के मोहल्ला हकीमान निवासी आरिफ ख्वाजा पुत्र वासिल ख्वाजा और शमीम अहमद पुत्र मुन्नू अली निवासी मोहल्ला कायस्थान शेरकोट को गिरफ्तार किया है। कोतवाल मनोज परमार के मुताबिक आरिफ ख्वाजा खुद को पत्रकार बताता है और उसका भाई आसिफ ख्वाजा हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, हत्या के प्रयास आदि के मामले नहटौर, अफजलगढ़, शेरकोट, धामपुर थानों में दर्ज है।




