BKU संस्थापक टिकैत की पुण्यतिथि पर याद किया गया किसान मसीहा को, बताए मार्ग पर चलने का आह्वान
सिसौली-मुज़फ़्फ़रनगर। किसानों की राजधानी सिसौली में किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 11 वीं पुण्यतिथि जल ,जंगल, जमीन बचाओ संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई।किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पत्नी श्रीमती बलजोरी देवी टिकैत की 13वीं पुण्यतिथि भी है।
इस अवसर पर सिसौली के किसान भवन में न्याय भूमि के समक्ष हवन( यज्ञ) का आयोजन हुआ, जिसमें किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के पुत्र सुरेंद्र टिकैत सपत्निक यजमान की भूमिका में यज्ञ में शामिल हुए। ।
जल जल जंगल और जमीन बचाओ संकल्प दिवस गोष्ठी में किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि देने के बाद बोलते हुए रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार के नुमाइंदों ने किसानों के युवाओं के हाथ में कलम के स्थान पर तलवार देकर युवाओं को दिग्भ्रमित करने का घिनौना अपराध किया है। रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह ने कहा की जो सपना स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह व स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने किसान हितो के लिए देखा था,उसे हमें पूरा करना होगा। आज कहीं ना कहीं किसान सामाजिक व राजनीतिक रूप से पिछड़े हुए हैं।गांव ,देहात के किसानों को एक होकर किसान हितों की रक्षा के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा की महिलाओं को भी सामाजिक व राजनीतिक कार्यों में हिस्सेदारी करनी होगी।
यहां जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने भी स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
हरियाणा सरकार में साझीदार जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत हमारे लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत रहे हैं और हम चौधरी राकेश टिकैत से अपेक्षा करते हैं कि हम का आशीर्वाद हम पर लगातार बना रहेगा ।
चौधरी दिग्विजय चौटाला ने किसान भवन में बन रहे पुस्तकालय संग्रहालय को जनपद या प्रदेश स्तर का नहीं बल्कि भारत के सबसे अच्छे कंप्यूटराईस पुस्तकालय के रूप में विकसित कराने की घोषणा करते हुए इस कार्य मे जजपा की ओर से ₹21 लाख देने की घोषणा की। दिग्विजय चौटाला ने कहा की हमारे परिवार का चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के परिवार से काफी पुराना नाता है।चौधरी देवी लाल कई बार सिसौली आए, उनका चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत से काफी लगाव था ।दिग्विजय चौटाला ने कहा की चौधरी महेंद्र सिंह टिकेत किसानों के सच्चे मसीहा थे।
दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चौधरी महेंद्र सिंह टिकेत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि किसानों पर काले कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन में आम आदमी पार्टी ने किसानों का बहुत हद तक साथ दिया ।केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया स्टेडियम का प्रस्ताव, जिसमें किसानों को स्टेडियम में रखने का प्रस्ताव था ,जो कि कहने को स्टेडियम था ,मगर एक जेल की तरह था। दिल्ली के मुख्यमंत्री माननीय अरविंद केजरीवाल द्वारा केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया। मनीष सिसोदिया ने का कहां की पेट रोटी से भरता है इंटरनेट से नहीं और रोटी किसान के खेत में पैदा हुए अन्न से बनती है, रोटी दिल्ली में पैदा नहीं होती ।इसलिए किसान व किसान संगठन को को मजबूत करना सबसे पहला कार्य होना चाहिए। कार्यक्रम में सी०ओ०शरत चंद्र शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। मोहल्ला क्लिनिक की भी जमकर तारीफ की।
हरियाणा सरकार में साझीदार जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने काकी चौधरी राकेश टिकैत हमारे लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहे हैं और हम चौधरी राकेश टिकैत से अपेक्षा करते हैं कि हम का आशीर्वाद हम पर लगातार बना रहेगा चौधरी दिग्विजय चौटाला ने किसान भवन में बन रहे पुस्तकालय संग्रहालय को जनपद या प्रदेश स्तर का नहीं बल्कि भारत के सबसे अच्छे कंप्यूटराईस पुस्तकालय के रूप में विकसित कराने की घोषणा करते हुए इस कार्य मे जजपा की ओर से ₹21 मोहल्ला क्लिनिक की भी जमकर तारीफ की।
हरियाणा सरकार में साझीदार जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने काकी चौधरी राकेश टिकैत हमारे लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत रहे हैं और हम चौधरी राकेश टिकैत से अपेक्षा करते हैं कि हम का आशीर्वाद हम पर लगातार बना रहेगा चौधरी दिग्विजय चौटाला ने किसान भवन में बन रहे पुस्तकालय संग्रहालय को जनपद या प्रदेश स्तर का नहीं बल्कि भारत के सबसे अच्छे कंप्यूटराईस पुस्तकालय के रूप में विकसित कराने की घोषणा करते हुए इस कार्य मे जजपा की ओर से ₹21 लाख देने की घोषणा की।है भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली की सरकार ने जिस तरह दिल्ली प्रदेश में स्कूलों का कायाकल्प किया है और सरकारी स्कूलों में भी बच्चों के दाखिले कंपटीशन के आधार पर होते हैं। दिल्ली सरकार के सहयोग से सिसौली के सरकारी विद्यालयों को भी दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों की तर्ज पर विकसित करा कर उत्तर प्रदेश सरकार को प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयो को इसी मॉडल पर विकसित कराने के लिए प्रेरित किया जाए । चौधरी राकेश टिकैत ने दिल्ली सरकार द्वारा बिजली पानी के दरों में बिजली ,पानी व्यवस्था की तारीफ करते हुए दिल्ली के सरकारी अस्पतालों, मोहल्ला क्लिनिक की भी जमकर तारीफ की। कार्यक्रम का संचालन ओमपाल सिंह मलिक फुगाना ने किया।
कार्यक्रम में बुढाना विधायक राजपाल बालियान, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, विधायक प्रसन्न चौधरी ,थानाभवन विधायक अशरफ अली, मीरापुर विधायक चंदन चौहान, पंकज मलिक गुलाम मोहम्मद जौंला, मास्टर विजय सिंह ,प्रभात तोमर , राजीव बालियान लेपरान पट्टी, अभिजीत , राहुल , नाज़िम, गौरव टिकैत , विशाल, नरेंद्र टिकैत, समाज सेवी कमल मित्तल, रघु एवं वंश टिकैत आदि उपस्थित रहे।