अज्ञात युवक को ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के राधाकृष्ण कुंजी स्थित निर्माणाधीन मकान में युवक शव पड़ा मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। युवक के चेहरे को ईंट से कुचलकर निर्मम तरीके से मौत के घाट उतारा गया है। युवक का चेहरा कुचला होने से मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना पर एसपी सिटी, सीओ आदि आला-अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के राधाकृष्ण कुंज स्थित निर्माणाधीन मकान में 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। शव मिलने की सुचना पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किये। मृतक का चेहरा ईंट से कुचला होने के कारण मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तथा नमूने लिए है। पुलिस ने निर्माणाधीन मकान के मालिक को बुलाकर भी मृतक व घटना के बारे में पूछताछ की।
पुलिस के मुताबिक सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला है। मृतक का चेहरा ईंट से बुरी तरह कुचला गया है। संभवतया युवक की पहचान मिटाने के उद्देश्य से उसके चेहरे को कुचला गया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की शिनाख्त तथा हत्या के कारण व हत्यारोपियों की गिरफ़्तारी आदि के प्रयास किये जा रहे है।