राकेश टिकैत को मिला राठी खाप का साथ, न टूटे- न टूटेंगे

किसानों की लड़ाई में जैसे पहले मजबूती से खड़े हैं आगे भी खड़े रहेंगे
मुजफ्फरनगर। राठी खाप ने भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। शनिवार को राठी खाप की एक पंचायत कूकड़ा में राठी खाप के थांबेदार चै कृष्णपाल राठी के आवास पर सम्पन्न हुई। पंचायत की अध्यक्षता राठी खाप ब्रह्मसिंह राठी के प्रतिनिधि उनके पौत्र कृष्णदेव राठी ने की व संचालन टीटू राठी ने किया। जिसमें कृष्णपाल राठी थांबेदार कूकड़ा सुरेंद्र राठी, थांबेदार सलेमपुर धीरसिंह राठी, थांबेदार बेहड़ा थ्रू बाबूराम राठी, थांबेदार खेड़ी फिरोजाबाद महक सिंह राठी, थांबेदार इटावा प्रमोद राठी, थांबेदार करहेड़ा गुलवीर राठी, अशोक राठी प्रधान दुदाहेड़ी, योगेंद्र राठी थांबेदार नारसन व उत्तराखंड से सभी थांबेदार व नवीन राठी मण्डल अध्यक्ष भाकियू व पवन राठी ओमप्रकाश मास्टर जी बिन्नू राठी करहेड़ा उपस्थित रहे। पंचायत में मौजूद सभी राठी खाप के थांबेदारो व खाप चौधरी प्रतिनिधि ने निर्णय लिया कि राठी खाप का पूर्ण समर्थन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के साथ है जिसकी घोषणा 29 मई की काकड़ा में होने वाली सर्वखाप पंचायत में कर दी जायेगी। क्योंकि जो आंदोलन किसान हितों में पहले भाकियू संस्थापक स्व महेंद्र सिंह टिकैत ने किए है ओर अब वर्तमान में भाकियू अध्यक्ष व बालियान खाप मुखिया नरेश टिकैत ओर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत कर रहे हैं। अन्य कोई भी इस मजबूती से किसानों की लड़ाई नही लड़ सकता। इसलिए राठी खाप भारतीय किसान यूनियन का समर्थन करते हैं और उनके साथ किसानों की लड़ाई में जैसे पहले मजबूती से खड़े हैं आगे भी खड़े रहेंगे।