युवक से मारपीट कर जिंदा जलाने की कोशिश, पुलिस को दी तहरीर

मुजफ्फरनगर में मिमलाना रोड पर पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड निवासी साहिब उर्फ बिरजू ने तहरीर देकर बताया कि वह रविवार दोपहर मिमलाना रोड स्थित बाबू के फार्म के सामने से होकर घर लौट हा था। आरोप है कि रास्ते में मोहल्ले का ही एक युवक अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिला और अकारण उसके साथ गाली-गलौज कर दी। पीड़ित ने आरोपी का विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ जमकर मारपीट कर उसे नीचे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद आरोपियों ने युवक को जिंदा जलाने की नीयत से उसके कपड़ों में आग लगा ली। युवक ने बामुश्किल जलते हुए कपड़े उतारकर अपनी जान बचाई। हालांकि इस दौरान उसकी कमर बुरी तह से झुलस गई, जिसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने जिला अस्पताल पहुंचकर उपचार लेते हुए शहर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।